Uttarakhand फोन चलाने से रोका तो पिता को मार दी गोली
उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है जहां पर ज्यादा फोन चलाने से अपने बेटे को रोकना एक पिता को भारी पड़ा है जिसके चलते बेटे ने अपने पिता की गोली मारकर ह्त्या कर दी ।
इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है वही मृतक के परिजनों को गहरा सदमा लगा है ।अभी तक मिली जानकारी के अनुसार हरिद्वार जिले के लक्सर के खानपुर के हस्तमौली गांव के निवासी 19 वर्षीय सूरज हमेशा मोबाइल पर लगा रहता था जिसे अक्सर मलखान उर्फ मलखा यानी सूरज के पिता ज्यादा फोन चलाने पर टोका करते थे। इस बात को लेकर दोनों पिता पुत्र के बीच टकराव होता था जिससे परेशान होकर सूरज ने अपने सोए पिता मलखान की बीते शुक्रवार को सीने से सटाकर गोली मारकर ह्त्या कर दी ।
परिजनों को गोली की आवाज सुनाई दी लेकिन हलचल न होने के कारण उन्होंने इस बात को नजर अंदाज कर दिया और दोबारा सो गए। इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है वहीं आरोपी युवक को पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया है।