तेज़ वर्षा का दौर ज़ारी, अल्मोड़ा में येलो तो बागेश्वर में ऑरेंज अलर्ट
उत्तराखंड में अगले 4-5 दिन भारी बारिश का अलर्ट। मंगलवार को अल्मोड़ा नैनीताल पिथौरागढ़ में येलो अलर्ट तो वही चमोली व बागेश्वर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। ऑरेंज अलर्ट वाले क्षेत्रों में भूस्खलन और तेज वर्षा की संभावना अधिक है।केदारनाथ धाम में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, भारी बारिश से बाधा हो सकती है।मौसम विभाग ने देहरादून और बागेश्वर में मंगलवार से भारी बारिश की संभावना जताई है।उत्तरकाशी, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग, चमोली, नैनीताल, पौड़ी और टिहरी में भारी बारिश की चेतावनी भी दी है।भूस्खलन की आशंका वाले संवेदनशील क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता है ।राज्य में चारधाम या अन्य स्थानों की यात्रा करने वाले तीर्थयात्री/पर्यटक सतर्क रहें और यात्रा करते समय खड़ी ढलानों पर नजर रखें। नदी/ नालों / निचले इलाकों के समीप रहने वाले लोगो तथा बस्तियों को सावधान रहने की जरुरत है । पर्वतारोहण अभियान, सर्द वा गीली स्थितियों के लिए एहतियात की जरुरत है । राज्य सरकार के अधिकारियों को लोगों की सुरक्षा की दृष्टि से आवश्यक कार्रवाही करने की सलाह दी जाती है । पर्वतारोहण अभियान, सर्द वा गीली स्थितियों के लिए एहतियात की जरुरत है । यात्रियों या वाहन से यात्रा करने वाले लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है।अपडेट के लिए मीडिया रिपोर्टों की निगरानी करें। स्थानीय मीडिया/सोशल मीडिया पर मौसम के पूर्वानुमान के लिए सुनें।लोगो को सलाह दी जाती है कि वे गर्जन / आकाशीय बिजली के समय सुरक्षित स्थानों/पक्के मकानों में शरण ले, पेड़ो केनीचे शरण ना ले तथा अपने वाहन को सुरक्षित स्थानों में रखें ।राज्य सरकार के अधिकारियों को लोगों की सुरक्षा की दृष्टि से आवश्यक कार्रवाही करने की सलाह दी जाती है । संवेदनशील पहाड़ी इलाके और खड़ी ढलानों पर जाने से बचें। बाढ़ वाले क्षेत्र से गुजरने की कोशिश न करें। यदि आप वाहन में हैं तो बाढ़ वाले क्षेत्रों से बचें।
Daily Update- District Almora
Date- 06 August 2024, 08:00 Am
Cloudy weather in the District
Max Temp- 26°
Min Temp – 18°
Last 24 hrs Rainfall status in mm
Almora- Nil
Ranikhet – Nil
Dwarahat- Nil
Chaukhutiya- Nil
Someshwer- Nil
Bhikiyasain- Nil
Jageshwar- Nil
Takula – Nil
Sult – Nil
Jainti- Nil
Baisiyachhana – Nil
Masi – Nil
Shitlakhet – Nil
Water level:
Kosi Barrage-1126.84 Mtr
Discharge- 551.50
Ramganga Water level – 921.950 Mtr
Road Status:
1) 01 MDR. Artola-Naini- Jageshwar MR Open for LMV
2) 02 village Roads are closed due to slip.
Total roads -03
Rest All major Roads (NH,SH,MDR,ODR,VR) are open for traffic.
Electricity – Normal
Water supply-Normal
