• Sun. Jun 22nd, 2025

    Uttarakhand: मजाक-मजाक में चली गोली, युवक की मौके पर मौत

    Byswati tewari

    May 19, 2025
    shadow of crime

    देहरादून न्यूज़- तेलपुर चौक स्थित मेंहुवाला में दोस्तों को पार्टी दे रहे एक युवक ने मजाक में छेड़खानी करते हुए रिवाल्वर से गोली चला दी। गोली पास बैठे युवक के सीने में लगी, जिससे उसकी मौत हो गई। पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

    पतेलनगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक चन्द्रभान सिंह अधिकारी ने बताया कि मेंहुवाला माफी निवासी अमन आनलाइन बिजनेस के साथ-साथ अन्य काम भी करता है। रविवार रात उसने अपने घर पर चार दोस्तों को शराब पार्टी के लिए आमंत्रित किया था। इनमें डीजे का काम करने वाला गांधीग्राम निवासी 30 वर्षीय सागर भी शामिल था। सभी लोग घर की छत पर बैठकर शराब पी रहे थे।पार्टी के दौरान अमन ने रिवाल्वर टेबल पर रखी और वह दोस्तों के सामने मजाकिया तौर पर उससे छेड़खानी करने लगा। अचानक ट्रिगर दबने से रिवाल्वर से गोली चल गई जो सीधे सागर के सीने में लग गई। घटना के बाद वहां अफरातफरी मच गई और सभी लोग सागर को इलाज के लिए निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के स्वजन के मौके पर पहुंचने पर अमन व उसके दोस्त फरार हो गए।

    पुलिस का दावा है कि कुछ दोस्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। मुख्य आरोपित अमन का अभी पता नहीं लग पाया है। उसके विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।

    All type of Computer Works and All Types of govt application etc work

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *