Uttarakhand: कलयुगी ससुर ने बहु के साथ किया दुष्कर्म, बेटे पर भी किया जानलेवा हमला, मुकदमा दर्ज Kalyugi father -in -law raped Bahu, son also committed murderous attack, case filed
ऊधमसिंहनगर। जसपुर में कलयुगी ससुर ने बेटे की पत्नी के साथ कई बार दुष्कर्म किया। बेटे के विदेश में होने का फायदा उठाकर डरा धमकाकर करता रहा दुष्कर्म। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म समेत संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया है।नगर निवासी एक महिला ने बताया कि नौ वर्ष पूर्व उसका विवाह मोहल्ला पट्टी चौहान निवासी व्यक्ति के साथ हुआ था। उसकी दो बेटियां हैं। विवाह के कुछ माह बाद ही उसका पति काम करने के लिए विदेश चला गया। वह अपने ससुराल में ही रह रही थी। पति के विदेश जाने के बाद उसका ससुर उस पर बुरी नजर रखने लगा। कई बार अश्लील हरकत की। विरोध किया तो समाज में बदनाम करने की धमकी दी।आरोप हैं कि ससुर ने डरा धमकाकर उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया। इसकी शिकायत उसने सास से की तो वह उल्टा उसे ही डांट कर मुंह बंद रखने को कहने लगी। पीड़िता ने बताया कि कुछ दिन पहले ही उसका पति विदेश से घर आया तो ससुर ने मामला पति से बताने पर जान से मारने की धमकी दी। इस डर से वह अपने पति के साथ किसी अन्य स्थान पर रहने चली गई। लेकिन ससुर ने उसका पीछा वहां भी नही छोड़ा। आरोप है कि 12 मई को पति के साथ रिश्तेदारी में दावत खाने गई थी कि तभी उसके ससुर ने पति पर जानलेवा हमला कर घायल कर दिया। धमकी दी कि उसकी बात नहीं मानी तो इससे भी बुरा अंजाम भुगतना पड़ेगा।पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर बीएनएस की धारा 64(1) दुष्कर्म, 115(2), 351(2) एवं 352 में रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस टीम आरोपों की जांच कर रही है। सीओ काशीपुर-जसपुर दीपक सिंह ने बताया पुलिस अपनी कार्रवाई कर रही है। दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।