• Sun. Nov 9th, 2025

    उत्तराखण्ड लोकवाहिनी के सक्रिय कार्यकर्ता शमशेर जंग गुरंग का निधन, उ.लो.वा व गोरखा समाज ने शोक सभा रखी

    अल्मोड़ा। उत्तराखण्ड लोकवाहिनी के सक्रिय कार्यकर्ता शमशेर जंग गुरंग के निधन पर उत्तराखण्ड लोक वाहिनी ने गहरा शोक व्यक्त किया है।

    शमशेर जंग गुरुंग सेना से सुवेदार के पद से सेवानिबृत होने के बाद उ०लो०वा में सक्रिय रहे उन्होंने विविध जनआन्दोलनों मे भागीदारी की।

    आज विश्वनाथ घाट मे वाहिनी के अध्यक्ष राजीव लोचन साह ,उपाध्यक्ष जंगबहादुर थापा सचिव पूरन चन्द्र तिवारी, एड जगत रौतेला ,कुणाल तिवारी अजय मित्र सिह बिष्ट , दयाकृष्ण काण्डपाल आदि ने उन्हे भावभीनी श्रद्धान्जली दी तथा शोक सतृप्त परिवार को शान्त्वना दी। मृतक आत्मा के प्रति दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धान्जली दी गई।
    वही गोरखा समाज सुधार समिति मे भी शमशेर जंग गुरुंग को श्रद्धान्जली दी , एस बी राना की अध्यक्षता मे आयोजित शोक सभा में ,एस बी राना ने कहा कि गोरखा समाज ने एक जोशीला कार्यकर्ता खो गया। शमशेर जंग गुरुंग गोर्खा समाज सुधार समिति के सचिव पद पर काम कर रहे थे, उनके निधन पर गोरखा समाज की अपूरणीय क्षति हुई है।

    गोरखा समाज की शोक सभा मे एस बी राना के अलावा जंग बहादुर थापा , राजू थापा हरिओम गुरुंग , दीपक थापा , सुनील कुमार , मनीष थापा पिंकू बिष्ट , लहित आदि लोग शामिल रहे।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *