• Fri. Nov 14th, 2025

    उत्तराखंड: नेपाली युवकों ने फिर की पत्थरबाजी, काम मे हुआ अवरोध, मशीनें तोड़ी

    घटखोला में 10वीं बार हुआ पथराव

    पड़ोसी देश नेपाल से फिर हमारे देश की ओर पत्थरबाजी करने की घटना सामने आई हैं। नेपाल बॉर्डर से घटखोला, पिथौरागढ़ में पत्थरबाजी की घटना सामने आई है। बता दे कि पिथौरागढ़ के धारचूला में काली नदी किनारे बन रहे 985 मीटर तटबंध निर्माण का कार्य अंतिम दौर में है।
    वहीँ कार्य के दौरान नेपाल के नागरिकों ने इसको लेकर विरोध जताया है। इसी के साथ निर्माण कार्य पर आपत्ति जताते हुए 10 बार पत्थरबाजी कर कार्य को बाधित किया गया। इसी दौरान एक नेपाली मजदूर भी घायल हो गया।  जानकारी अनुसार शुक्रवार को दो नेपाली युवकों के द्वारा अचानक जीरो पॉइंट घटखोला में भारतीय क्षेत्र में कार्य कर रही मशीनों पर पत्थरबाजी शुरू कर दी। अचानक हुई पत्थरबाजी से डरकर भारतीय मजदूरों ने भागकर जान बचाई।
    वहीं पत्थरबाजी में भारतीय जेसीबी मशीन का शीशा भी टूट गया है। सूचना पर कोतवाल कुंवर सिंह रावत पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
    उन्होंने बताया कि नेपाल के युवकों के द्वारा पत्थरबाजी के साथ अश्लील हरकतें करते हुए बदतमीजी की जा रही थी। बता दे कि इस दौरान नेपाल पुलिस भी मौके पर पहुंची। लेकिन पत्थरबाजी कर रहे युवकों को नहीं रोका।
    गौरतलब है कि इस बात को लेकर पहले भी कई बार दोनों पक्षों में टकराव की नौबत आ चुकी है। आए दिन हो रही इन घटनाओं को लेकर पिथौरागढ़ में भी नाराजगी है। यह क्षेत्र भारतीय सीमा में है। बावजूद इसके नेपाल की ओर से इस निर्माण कार्य पर लगातार आपत्ति जताई जा रही है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *