• Sun. Nov 9th, 2025

    आख़िरकार पकड़ा गया दिन दहाड़े चोरियों को अंजाम देने वाला शातिर

    Latest news webfastnews

    हल्द्वानी में सरार्फा की 02 दुकानों में दिन दहाडे चोरी करने वाला शातिर चोर गिरफ्तार चोरी का माल भी पुलिस टीम ने किया बरामद।


    दिनांक 12 मार्च 2023 को नैनीताल रोड स्थित तनिष्क ज्वैलेर्स तथा 26 फ़रवरी 2023 को एम0बी0पी0जी0 कॉलेज के पास संचालित बन्सल ज्वैलेर्स में चोरी की वारदात को अज्ञात चोर के द्वारा अंजाम दिया गया था। आरोपी द्वारा तनिष्क ज्वैलेर्स से सोने के छुमके तथा बन्सल ज्वैलेर्स से सोने की अगुंठी चुरा ली गयी थी। पुलिस द्वारा दोनों घटनास्थलों की तहकीकात की गयी। चोरी के सम्बन्ध में 19 मार्च 2023 को हल्द्वानी कोतवाली में मु0अ0सं0-148/23 तथा 149/23 धारा 380 भादवि0 बनाम अज्ञात में अभियोग पंजीकृत किया गया। दोनों दुकानों के आसपास लगे सी0सी0टी0वी0 कैमरों का खंगाला गया। दोनों घटनाओं में 01 ही चोरी के गैंग का शामिल होनी की आशंका पर हरेन्द्र चौधरी, प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी द्वारा उ0नि0 प्रकाश पोखरियाल, प्रभारी चौकी भोटियापडाव के नेतृत्व में टीम गठित की गयी। साथ ही तलाशी हेतु एस0ओ0जी0 को भी लगाया गया। पुलिस टीम द्वारा लगभग 50 सी0सी0टी0वी0 खंगाले गये। बेहतर कार्ययोजना तथा सक्रिया से पुलिस टीम द्वारा बीती रात को ही घटना में संलिप्त शातिर आरोपी को आवास विकास तिराहे से गिरफ्तार कर लिया।

    गिरफ्तार व्यक्ति का नामः- संदीप कुमार पुत्र सुरेश चन्द, गोल्चयू मंदिर के सामने आवास विकास कालोनी हल्द्वानी का निवासी हैं।

    पुलिस टीम में प्रकाश पोखरियाल चौकी प्रभारी भोटिया पड़ाव, उ0नि0 राजवीर सिंह नेगी प्रभारी एस.ओ.जी., महिला उ0नि0 मंन्जू ज्याला, हे0 कानि0 इसरार नबी, हे0 कमल पाण्डेय, कानि0 संजीव कुमार, कानि0 प्रकाश बडाल, कानि0 दिनेश नगरकोटी, हे0 कानि0 कुन्दन कठायत एस.ओ.जी., कानि0 भानू प्रताप एस.ओ.जी., कानि0 अशोक रावत एस.ओ.जी. शामिल रहें।


    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *