• Fri. Nov 7th, 2025

    उत्तराखंड: एक ही हाईवे पर दो सड़क हादसे, दो की मौत, चार घायल

    Latest news webfastnews

    दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर अलग-अलग जगह सड़क हादसों में हरियाणा के दो लोगों की मौत हो गई जबकि चार लोग घायल हो गए । जानकारी के अनुसार एक हादसे में कार डिवाइडर से टकराई जबकि दूसरे हादसे में कार आगे जा रहे वाहन से टकराई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है।
    पुलिस के मुताबिक हरियाणा के पानीपत जिला निवासी तीन लोग स्विफ्ट कार से शुक्रवार की देर रात हरिद्वार जा रहे थे।जैसे ही कार बाईपास पर खटका गांव के पास पहुंची तो कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई।
    हादसे में संजय (32) निवासी समालका, जिला पानीपत हरियाणा, विकास (35) निवासी खोजकीपुरा जिला पानीपत हरियाणा तथा दीपक निवासी पूटरा जिला पानीपत हरियाणा घायल हो गए। सभी घायलों को सिविल अस्पताल ले जाया गया। जहां पर दीपक को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

    आज सुबह हुआ दूसरा हादसा

    दूसरा हादसा शनिवार सुबह छह बजे नगला इमरती गांव के पास हुआ है। जिसमें हरियाणा के सोनीपत निवासी लोगों की कार आगे जा रहे वाहन से टकरा गई। हादसे में विक्की (27) , सुमित तथा योगेश (28) निवासी सोनीपत हरियाणा घायल हो गए।


    हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को सिविल अस्पताल भिजवाया। जहां पर चिकित्सकों ने योगेश 28 निवासी पानीपत को मृत घोषित कर दिया। क्रेन की मदद से वाहन को ट्रैफिक पुलिस लाइन भिजवाया गया है। हादसे की सूचना मृतक के परिवार के लोगों को दी गई है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *