Uttarakhand मदरसों में पढ़ाया जाएगा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का गौरवशाली इतिहास Uttarakhand will be taught in madrasas’ glorious history of ‘Operation Sindoor’
देहरादून। उत्तराखंड के मदरसों में अब छात्र-छात्राओं को भारतीय सेना के शौर्यपूर्ण ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बारे में पढ़ाया जाएगा। उत्तराखंड मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष मुफ्ती शमून कासमी ने नई दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात के बाद यह जानकारी दी। राज्य में 451 पंजीकृत मदरसों में लगभग 50,000 छात्र-छात्राएं शिक्षा ग्रहण करते हैं।मुफ्ती कासमी ने रविवार को नई दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात कर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता पर बधाई दी। इस दौरान उनके साथ शिक्षाविदों और बुद्धिजीवियों का एक प्रतिनिधिमंडल भी मौजूद था। कासमी ने कहा, “उत्तराखंड वीर सैनिकों की भूमि है। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में हमारे सशस्त्र बलों ने अद्वितीय शौर्य और साहस का परिचय दिया। देश की जनता ने एकजुट होकर सेना के पराक्रम को सलाम किया है।”उन्होंने बताया कि मदरसा बोर्ड जल्द ही पाठ्यक्रम समिति की बैठक बुलाएगा, जिसमें ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को पाठ्यक्रम में शामिल करने पर विचार किया जाएगा।