• Fri. Nov 14th, 2025

    बंदरों के आतंक की जन समस्या को किसी भी दल ने अपने घोषणा पत्र का हिस्सा नहीं बनाया


    बंदर भगाओ खेती बचाओ जन अभियान कत्यूर घाटी ने आश्चर्य व्यक्त किया है कि बंदरों के आतंक ने पर्वतीय क्षेत्र के सामाजिक आर्थिक ताने बाने को छिन्न भिन्न करके रख दिया है और लोक सभा के आम चुनावों में मतदाताओं को लोक लुभावन विकास के सब्जबाग दिखा रहे राजनैतिक दलों ने इस गंभीर और जरूरी जन मुद्दे की सरासर अनदेखी की है किसी भी दल ने बंदरों के आतंक की जन समस्या को अपने घोषणा पत्र का हिस्सा नहीं बनाया है।
    ज्ञातव्य है कि गरुड़ सिविल सोसाइटी के मार्गदर्शन में संचालित जन अभियान,बंदर भगाओ खेती बचाओ ने पूरे पर्वतीय क्षेत्र के लिए विगत चार माह से एक नजीर पेश की है इन दिनों लोक सभा चुनाव की आचार संहिता कारण समिति ने सड़क व समुदाय स्तर का अभियान स्थगित किया है जबकि समिति द्वारा अभिलेख व दस्तावेजों के माध्यम से अभियान को जीवंत रूप में संचालित किया जा रहा है।
    इधर समिति ने एक बयान में आश्चर्य व्यक्त किया है कि मतदाताओं के बीच वोट की गुहार लगा रहे प्रत्याशी और राजनैतिक दल बंदरों के आतंक मुद्दे से कन्नी काट रहे हैं जबकि हालत इतनी वीभत्स हो चुकी है कि कटखने बंदर आए दिन लोगों को लहूलुहान व घायल कर रहे हैं। खेती और अर्थव्यवस्था को चौपट करने में बंदर एक प्रमुख कारण बन गए हैं ऐसे में पर्वतीय क्षेत्र लगभग चौपट ही हो गया है और लोगों की वोट से सत्ता की मलाई काट रहे राजनैतिक दलों को इस गंभीर जन समस्या से कोई सरोकार नजर नहीं आ रहा है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *