World environment day: अल्मोड़ा में विविध जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर अल्मोड़ा जनपद में विभिन्न विभागों, शिक्षण संस्थानों, नगर निकायों एवं आम नागरिकों की भागीदारी से व्यापक स्तर पर पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता एवं वृक्षारोपण संबंधी कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस वर्ष की थीम “प्लास्टिक प्रदूषण का समाधान” के अंतर्गत जन-जागरूकता को केंद्र में रखकर कार्यक्रमों की श्रृंखला चलाई गई।
🌱 साइकिल रैली से हुई कार्यक्रमों की शुरुआत
कार्यक्रमों की शुरुआत पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित साइकिल रैली से हुई, जिसे मेयर अजय वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लिया और “प्रदूषण मुक्त परिवहन”, “हरित जीवनशैली” और “प्लास्टिक मुक्त समाज” जैसे नारों के माध्यम से आमजन को जागरूक किया।
🌱 क्रॉस कंट्री दौड़ में दिखा युवाओं का उत्साह
इसके पश्चात क्रीड़ा विभाग द्वारा आयोजित क्रॉस कंट्री दौड़ में बालक एवं बालिका सीनियर और जूनियर श्रेणियों में प्रतिभागियों ने दमखम दिखाया। चार वर्गों में आयोजित इस प्रतियोगिता के माध्यम से युवाओं में न केवल खेल भावना बल्कि पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता भी विकसित करने का प्रयास किया गया।
🌱छात्रों ने रैलियों से दिया पर्यावरण बचाने का संदेश
जनपद के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने जिला एवं विकासखंड मुख्यालयों पर जागरूकता रैलियों का आयोजन किया। बच्चों ने हाथों में स्लोगन वाली तख्तियाँ लेकर ‘प्लास्टिक हटाओ – जीवन बचाओ’, ‘वृक्ष लगाओ – पर्यावरण सजाओ’ जैसे संदेशों के माध्यम से आम नागरिकों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति प्रेरित किया। इन रैलियों के अंत में प्रतिभागियों ने प्लास्टिक का प्रयोग न करने और अधिकाधिक वृक्षारोपण करने की शपथ ली।
🌱 वृहत सफाई और वृक्षारोपण अभियान
नगर निगम, नगर पालिकाओं एवं नगर पंचायतों के सहयोग से शहरी क्षेत्रों में वृहत सफाई अभियान चलाया गया। प्रमुख स्थलों पर कचरा निस्तारण एवं सफाई के साथ-साथ शहरी सौंदर्यीकरण हेतु जर्कंडा, टीकोमा एवं बोगेनवेलिया जैसे सजावटी पौधों का वृक्षारोपण किया गया। इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर जिला मुख्यालय तक विभिन्न स्थलों पर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने ईवीएम वेयरहाउस के क्षेत्र में वृक्षारोपण किया ।
इसके बाद मल्ला महल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शासनी ने प्रतिभागियों को पर्यावरण संरक्षण और प्लास्टिक से मुक्ति की शपथ दिलाई। इस अवसर पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कलाकारों ने प्रभावी रूप में पर्यावरणीय संकटों और उनके समाधानों को प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में क्रॉस कंट्री दौड़ के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए तथा पर्यावरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
ग्राम से जिला स्तर तक चला जागरूकता अभियान
पर्यावरण दिवस पर ग्राम स्तर से लेकर जिला स्तर तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए, जिनमें प्रभात फेरियां, चित्रकला प्रतियोगिताएं, गोष्ठियाँ, पौधारोपण, और स्वच्छता रैलियाँ सम्मिलित रहीं। विभिन्न विभागों की सहभागिता से चलाए गए इन कार्यक्रमों में हजारों लोगों ने सक्रिय भागीदारी की।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी संजय कुमार ,जिला विकास अधिकारी एस. के. पंत, जिला क्रीड़ा अधिकारी महेशी आर्य, जिला पर्यटन विकास अधिकारी प्रकाश सिंह खत्री, पुरातत्व अधिकारी चंद्र सिंह चौहान, जनमेजय तिवारी, पार्षद अमित साह ‘मोनू’ सहित अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।