• Tue. Oct 21st, 2025

    मंसूरी में शहीद हुए आन्दोलनकारियो को 28वीं वर्षगांठ पर श्रद्धासुमन अर्पित किए

    ByD S Sijwali

    Sep 2, 2022
    Latest news webfastnews

    अल्मोड़ा -2-सितंबर आज यहां उत्तराखंड क्रांति दल जिला इकाई द्वारा उत्तराखंड राज्य आंदोलन में 2सितंबर 1994 को मंसूरी में शहीद हुए आन्दोलनकारियो को 28वीं वर्षगांठ पर श्रद्धासुमन अर्पित किए।इस अवसर पर उक्रांद नेताओं ने कहा कि,1सितंबर 1994 खटीमा में हुए गोली कांड में शहीद राज्य आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि देने हेतु राज्य आंदोलनकारी सुबह 9 बजे मंसूरी में शांतिपूर्ण मौन जुलूस निकाल रहे थे कि तत्कालीन उत्तर प्रदेश पुलिस व पी ए सी ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी जिसमें सिर में गोली लगने से अंशा धनाई व बेलमती चौहान नामक दो महिलाएं वहीं पर ढेर हो गयी और भी अनेकों लोग घायल हो गये जिनमें चार अन्य राज्य आंदोलनकारी भी मृत घोषित हुए यही नहीं आंदोलनकारियों और पुलिस के बीच बचाव को उतरे पुलिस उपाधीक्षक चंद्र कांत त्रिपाठी भी पुलिस की गोली के शिकार हो गये , उक्रांद ने कहा कि शहीदों के प्राणों के बलिदान से मिले इस राज्य को बनाने के दावे तो बहुत से राजनैतिक दल करते हैं पर राज्य को कर्ज एवं भ्रष्टाचार के दल दल में डुबाने की न तो कोई जिम्मेदारी लेता है और न इसे इन हालातों से बाहर निकालने की किसी को कोई सुध है राज्य में सत्ता व बिपक्ष में बारी बैठ रहे भाजपा और कांग्रेस भ्रष्टाचार पर कभी एक दूसरे पर आरोप और कभी एक दूसरे का समर्थन करते नजर आ रहे हैं ऐसी स्थिति में उत्तराखंड क्रांति दल जिसने राज्य बनाने के लिए भी संघर्ष किया अब उसे बचाने के लिए भी उसे ही आगे आना होगा ।जनता को भी अब राष्ट्रीय दलों के मोहजाल से बाहर निकलना होगा तब ही उत्तराखंड को शहीदों के सपनों के अनुरूप एक विकसित, खुशहाल राज्य बनाया जा सकता है। श्रद्धांजलि कार्यक्रम मे जिलाध्यक्ष शिवराज बनौला ब्रहमानंद डालाकोटी गिरीश नाथ गोस्वामी मुमताज कश्मीरी मथुरा दत्त मोहन चन्द्र जोशी चन्दन जोशी उदय महरा कमलेश जोशी इन्दर बनौला आदि लोग उपस्थित थे

    By D S Sijwali

    Work on Mass Media since 2002 ........

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *