उत्तराखंड पुलिस ने नकल मामले में 20 उप निरीक्षकों को एक साथ निलंबित कर दिया है। अपर पुलिस महानिदेशक डॉ वी मुरुगेशन ने यह आदेश जारी किया है। डॉ. मुरुगेशन ने बताया कि वर्ष 2015 -16 में उपनिरीक्षकों की भर्ती में घोटाला हुआ था।
जांच पूरी होने तक इन दारोगाओं को निलंबित
उन्होंने बताया कि जांच में जिसको भी संदिग्ध पाया गया, उसे निलंबित कर दिया गया है। जांच पूरी होने तक इन दारोगाओं को निलंबित किया गया है। जांच पूरी होने के बाद शेष कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस प्रशासन ने सभी निलंबित 20 उप निरीक्षकों को सूची संबंधित पुलिस कप्तानों को भेज दी गई है ताकि उप कार्रवाई की जा सके।निलंबित उपनिरीक्षकों में सर्वाधिक सात इस समय उधमसिंह नगर जिले में तैनात हैं जबकि देहरादून में पांच, नैनीताल में चार और एक-एक चमोली, चंपावत, पौड़ी गढ़वाल और राज्य आपदा प्रतिवादन बल में तैनात हैं।
