• Mon. Dec 1st, 2025

    अल्मोड़ा में 25 स्कीनिंग कैम्प आयोजित, विधायक मनोज तिवारी ने किया शुभारंभ

     

     

    अल्मोड़ा, 24 सितम्बर, 2025 (सूचना विभाग ) – मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० एन०सी० तिवारी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिनांक 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2025 तक जनपद के समस्त विकास खण्डों में चलाये जा रहे स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान पखवाड़ा के सातवें दिन जनपद अल्मोडा में 25 स्कीनिंग कैम्प आयोजित किये गये तथा 01 स्पेशियलटी कैम्प आयोजित किया गया, जिनमें कुल 5425 लोगों की स्क्रीनिंग की गयी।

    हाइपर टेन्शन के 2538, डायबिटीज के 2398, सरवाइकल कैन्सर की 135 महिलाओं तथा बैस्ट कैन्सर की 508 महिलाओं की जाँच की गयी। ओरल कैम्बार के कुल 1363 लोगों की स्क्रीनिंग की गयी तथा 174 महिलाओं की प्रसव पूर्व जॉच भी की गयी। 888 किशोरियों की स्क्रीनिंग की गयी तथा उन्हें मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता अपनाये जाने हेतु सुझाव दिये गये। पौष्टिक आहार लिए जाने हेतु 603 सत्र आयोजित किये गये। 1038 लोगों की टी०बी० की जाँच की गयी तथा 72 निश्चय मित्र बनाये गये। 2280 लोगों की काउन्सिलिंग की गयी। 81 आयुष्मान कार्ड तथा आभा आई०डी० बनायी गयी।

    इस प्रकार अब तक कुल 556 स्क्रीनिंग कैम्प तथा 3 स्पेशियलटी कैम्प आयोजित किये जा चुके हैं। जिनमें कुल 27716 लोगों की स्क्रीनिंग की गयी। हाइपर टेन्शन के 15088, डायबिटीज के 15109, सरवाइकल कैन्सर की 1701 महिलाओं तथा बैस्ट कॅन्सर की 4730 महिलाओं की जाँच की गयी। ओरल कॅन्सर के कुल 8990 लोगों की स्क्रीनिंग की गयी तथा 1349 महिलाओं की प्रसव पूर्व जॉच भी की गयी। 5006 किशोरियों की स्क्रीनिंग की गयी तथा उन्हें मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता अपनाये जाने हेतु सुझाव दिये गये। पौष्टिक आहार लिए जाने हेतु 1015 सत्र आयोजित किये गये। 6159 लोगों की टी०बी० की जाँच की गयी तथा 515 ष्निश्चय मित्रष् बनाये गये। 12300 लोगों की काउन्सिलिंग की गयी। 597 आयुष्मान कार्ड तथा आना आई०डी० बनायी गयी।

    प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हवालबाग में आयोजित ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य शिविर का शुभारम्भ माननीय विधायक अल्मोड़ा मनोज तिवारी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में पूर्व विधायक रघुनाथ सिंह चौहान, पूर्व विधायक कैलाश शर्मा, ब्लॉक प्रमुख हवालबाग हिमानी कुन्डू सहित रवि रौतेला, जगदीश नगरकोटी व कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। शिविर में कुल 427 लाभार्थियों द्वारा पंजीकरण कराया गया। 57 दिव्यांग प्रमाण पत्र निर्गत किये गये। 82 लाभार्थियों की टी०बी० की जॉच हेतु एक्स रे किये गये।

    दिनांक 26 सितम्बर को ब्लॉक स्तरीय शिविर का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र देघाट तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र धौलछीना में किया जायेगा। क्षेत्र की सम्मानित जनता से अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में आकर शिविर में उपलब्ध सेवाओं का लाभ उठायें।

    शिविरों में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार प्रदान किया जा रहा है। महिलाओं के स्वास्थ्य की स्क्रीनिंग की जा रही है। रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। टी०बी० के रोगियों की स्क्रीनिंग एवं जनमानस को जागरूक किया जा रहा है तथा टी०बी० मुक्त भारत हेतु आवश्यक प्रयास किये जा रहे हैं। मानसिक स्वास्थ्य सेवायें संचारी एवं गैर संचारी रोगों की स्क्रीनिंग, डेंगू/मलेरिया/चिकनगुनिया/कुष्ठ से बचाव हेतु परामर्श एवं जागरूकता तथा 0-5 वर्ष तक के बच्चों के टीकाकरण हेतु विशेष सुविधा प्रदान की जा रही है तथा गर्भवती माताओं की प्रसव पूर्व जाँच, उच्च रक्तचाप, डायबिटीज, ओरल कैन्सर, खून की कमी, किशोरियों के स्वास्थ्य की जाँच एवं काउन्सिलिंग भी की जा रही है।

     

    जिला सूचना अधिकारी, अल्मोड़ा

    By swati tewari

    working in digital media since 5 year

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *