• Tue. Oct 21st, 2025

    सुबह सवेरे: देश दुनिया की बड़ी हलचल

    अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस

    🌏प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज दिल्‍ली में प्रगति मैदान के भारत मंडपम में अखिल भारतीय शिक्षा समागम का शुभारंभ करेंगे। यह कार्यक्रम राष्‍ट्रीय शिक्षा नीति-2020 लागू होने की तीसरी वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित किया जा रहा है।
    🌏 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्‍व की निजी कंपनियों से भारत के सेमीकंडक्टर उद्योग में निवेश करने का आह्वान किया।

    🌏लोकसभा ने खान और खनिज विकास तथा विनियमन संशोधन विधेयक सहित तीन विधेयक पारित किए।
    🌏राज्‍यसभा के सभापति जगदीप धनखड ने उच्‍च सदन में गतिरोध समाप्‍त करने के लिए अपने चैम्‍बर में सर्वदलीय बैठक बुलायी।

    🌏 संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सहायक भविष्य निधि आयुक्त (एपीएफसी) परीक्षा में गड़बड़ी की अफवाहों का खंडन किया है। परीक्षा के बाद, प्रश्नपत्र के हिस्सों की कुछ तस्वीरें कथित तौर पर सोशल मीडिया पर अपलोड की गईं, जिससे संभावित अनियमितताओं की अटकलें लगने लगीं।

    🌏 मणिपुर के विभिन्‍न भागों में हिंसक घटनाओं में 2 लोग मारे गये और एक व्‍यक्ति गोली लगने से घायल हो गया। ये घटना कल तडके हुई जब हथियार बंद उपद्रवी तत्‍वों ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरु कर दी। इस दौरान गोली लगने से एक आम नागरिक घायल हो गया।

    🌏 प्रकाशन विभाग आज से 2 अगस्त तक प्रगति मैदान, दिल्ली में 27वें दिल्ली पुस्तक मेले में भाग ले रहा है। मेले का थीम ‘राष्ट्र निर्माण में पुस्तकें’ है। इस मेले में हॉल नंबर 11 के स्‍टॉल नंबर 12 पर पुस्तकों और पत्रिकाओं के विविध संग्रहों को प्रदर्शित किया जाएगा।

    🌏 मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के लिए टिहरी में आज सभी 9 विकासखंडो से 9 से 14 साल के 648 छात्र-छात्राओं का चयन किया गया है। यह सभी बच्चे जनपद स्तरीय ट्रायल प्रतियोगिता में भाग लेंगे। जिसके बाद 150 बालक और 150 बालिकाओं को प्रतिमाह 1500 रुपये छात्रवृति के लिए चुना जाएगा।

    🌏 भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रूड़की ने आनंदमय दीक्षांत समारोह-2023 धूमधाम से संपन्न किया। समारोह में कुल 1 हजार 916 डिग्रियाँ प्रदान की गईं, जिनमें 1 हजार 77 स्नातक, 685 परास्नातक और 154 पीएचडी के छात्र शामिल है।

    🌏रुद्रपुर पुलिस लाइन में आयोजित 22वीं अंतर्जनपदीय तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आज शुभारम्भ हुआ। इस प्रतियोगिता में प्रदेश के 13 जनपदों के पुलिस/ वाहिनी के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता में 7 क्लस्टर खेलों को शामिल किया गया है।

    🌏 मणिपुर में स्थिति का जायज़ा लेने के लिए विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ का प्रतिनिधिमंडल आज राज्य का दौरा करेगा। तीन मई को हिंसा शुरू होने के बाद से अब तक मणिपुर में 142 लोगों की मौत हो चुकी है और क़रीब 60,000 लोग बेघर हो गए हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *