• Mon. Dec 1st, 2025

    अब 4 साल की मासूम बनी गुलदार का शिकार

    ByD S Sijwali

    Sep 17, 2022

    Pithoragarh – बेरीनाग के सुदूर ग्राम चचरेत से एक दिल दहला देने वाला समाचार हैं जहा एक मासूम भारती मेहरा पुत्री पान सिंह महरा उम्र 4 वर्ष को गुलदार सायं 7 बजे घर के आगन से उठाकर ले गया। परिजनों द्वारा हल्ला मचाने और खोजबीन करने पर घर 150 मीटर दूरी पर बच्ची का शव बरामद किया। घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम अनिल कुमार शुक्ला और वन क्षेत्राधाकारी चंदा मेहरा और प्रभारी थानाध्यक्ष मनोज पांडे और राजस्व टीम और वन विभाग की टीम मौके को रवाना हो गयी है।घटना के बाद ग्रामीणों में दशहत फैल गयी है विधायक फकीर राम टम्टा घटना स्थल पर पहुंचे और परिजनों को ढाढस बधाया और सरकार से मदद दिलाने और गुलदार को पकडने की बात कही। घटना के बच्ची के घर में कोहराम मच गया है ग्रामीणों ने गुलदार को मारने की मांग की है।इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

    By D S Sijwali

    Work on Mass Media since 2002 ........

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *