• Mon. Oct 20th, 2025

    गूगल क्रोम का इस्तेमाल करने वाले यूज़र्स को CERT-In ने जारी की बड़ी चेतावनी

    गूगल क्रोम का इस्तेमाल करने वाले करोड़ों यूजर्स (Users) के लिए इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT-In) ने हाई रिस्क सिक्योरिटी अलर्ट (High Risk Security Alert) जारी किया है। यह चेतावनी विशेष रूप से उन यूजर्स के लिए है जो क्रोम (Chrome) का पुराना वर्जन इस्तेमाल कर रहे हैं। टीम ने कहा है कि ब्राउज़र में ऐसी खामियां पाई गई हैं जिनका फायदा उठाकर साइबर अपराधी यूजर्स के सिस्टम को हैक कर सकते हैं।

    डेस्कटॉप वर्जन में पाई गई गंभीर खामियां

    CERT-In के मुताबिक, गूगल क्रोम (Google Chrome) के डेस्कटॉप वर्जन में गंभीर सुरक्षा कमजोरियां सामने आई हैं। ये खामियां Windows, Linux और macOS जैसे ऑपरेटिंग सिस्टम पर चल रहे क्रोम ब्राउज़र को प्रभावित कर रही हैं। इन कमजोरियों का दुरुपयोग कर हैकर्स यूजर्स के सिस्टम को क्रैश कर सकते हैं, संवेदनशील डाटा चुरा सकते हैं, या फिर सिस्टम का पूरा कंट्रोल अपने हाथ में ले सकते हैं।

     

    किन वर्जन को माना गया है असुरक्षित?

    CERT-In की रिपोर्ट के अनुसार, यह खतरा खासतौर पर उन यूजर्स के लिए है जो Windows और macOS पर क्रोम वर्जन 141.0.7390.107/.108 या इससे पुराने वर्जन, तथा Linux पर 141.0.7390.107 से पुराने वर्जन का इस्तेमाल कर रहे हैं। ऐसे यूजर्स को तुरंत सतर्क रहने और ब्राउज़र को अपडेट करने की सख्त सलाह दी गई है।

     

    गूगल ने जारी किया सिक्योरिटी पैच

    गूगल (Google) ने भी इस चेतावनी को ध्यान में रखते हुए यूजर्स की सुरक्षा के लिए एक नया सिक्योरिटी पैच जारी किया है। कंपनी ने साफ किया है कि ये खामियां पुराने वर्जन में पाई गई हैं, और नए वर्जन में इनका समाधान कर दिया गया है। यूजर्स को सलाह दी गई है कि वे क्रोम को जल्द से जल्द अपडेट कर लें ताकि हैकिंग या डेटा चोरी से बचा जा सके।

     

    कैसे करें गूगल क्रोम अपडेट?

    यूजर्स गूगल क्रोम को दो तरीकों से अपडेट कर सकते हैं – मैन्युअली या ऑटोमैटिकली।

     

    Manually (मैन्युअली):- क्रोम खोलें- ऊपर दाईं ओर तीन डॉट्स पर क्लिक करें → Help → About Google Chrome → यहां अपडेट का ऑप्शन दिखेगा, उसे क्लिक कर ब्राउजर रीस्टार्ट करें।

     

    Automatic (ऑटोमेटिक):- क्रोम आमतौर पर बैकग्राउंड में खुद को अपडेट कर लेता है, लेकिन यूजर्स चाहें तो मैन्युअली भी जांच सकते हैं कि वे नवीनतम वर्जन चला रहे हैं या नहीं।

     

    ये भी पढ़ेंः PNB: पंजाब नेशनल बैंक ने लॉकर के किराए में की भारी कटौती, ये हैं नए रेट

     

    साइबर सुरक्षा के लिए रहें सतर्क

    CERT-In और गूगल दोनों की ओर से यह अलर्ट एक गंभीर साइबर खतरे की ओर इशारा करता है। ऐसे में क्रोम यूजर्स को सलाह दी जाती है कि वे जल्द से जल्द अपने ब्राउज़र को अपडेट करें और अनजाने लिंक या वेबसाइट्स पर क्लिक करने से बचें। साथ ही, एंटीवायरस सॉफ्टवेयर और दो-स्तरीय सुरक्षा का उपयोग भी साइबर सुरक्षा को मजबूत बना सकता है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *