• Mon. Oct 20th, 2025

    उत्तराखंड: डिलीवरी के बाद पेट में पट्टी रहने से महिला की दर्दनाक मौत

    Latest news webfastnews
    • उत्तराखंड: डिलीवरी के बाद पेट में पट्टी रहने से महिला की दर्दनाक मौत

    देहरादून। 26 साल की महिला की डिलीवरी के कुछ दिन बाद दर्दनाक मौत हो गई। परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया।मामला आराघर स्थित मदर केयर निजी अस्पताल से जुड़ा है। जानकारी के अनुसार, ज्योति प्रज्वल (26) निवासी लखीबाग ने 29 जनवरी को मदर केयर अस्पताल में ऑपरेशन के जरिए बेटे को जन्म दिया था। डिलीवरी के चार दिन बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया था। डिलीवरी के करीब दस दिन बाद ज्योति के पेट में लगातार दर्द रहने लगा।ज्योति के परिजन उन्हें दोबारा उसी अस्पताल में जांच के लिए लेकर गया, लेकिन टेस्ट के बाद भी डॉक्टर स्पष्ट कारण नहीं बता पाए। हालत में सुधार न होने पर लगभग 20 दिन पहले महिला को फिर से मदर केयर अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाद में अस्पताल प्रशासन ने ज्योति को ग्राफिक एरा अस्पताल रेफर कर दिया, जहां ऑपरेशन के बाद चौंकाने वाला खुलासा हुआ।

    डॉक्टरों ने जांच में पाया कि ज्योति के पेट में ऑपरेशन के दौरान इस्तेमाल की गई पट्टी रह गई थी। इससे गंभीर इन्फेक्शन फैल गया, जिसके कारण उनकी मौत हो गई। परिवार का कहना है कि यह अस्पताल की घोर लापरवाही है। अगर समय पर सही जांच और इलाज किया जाता, तो ज्योति की जान बचाई जा सकती थी।

     

    महिला की मौत के बाद परिजनों ने मदर केयर अस्पताल में महिला का शव रखकर जमकर हंगामा किया। उन्होंने अस्पताल प्रशासन पर हत्या जैसी लापरवाही का आरोप लगाते हुए जांच और कार्रवाई की मांग की। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को शांत कराया। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।ज्योति की मौत से परिवार में मातम का माहौल है। बताया जा रहा है कि ज्योति का पति पंचर जोड़कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। ज्योति ने कुछ ही महीने पहले अपने बेटे को जन्म दिया था। अब परिवार अस्पताल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहा है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *