दीपावली की खुशियां बांटने एकल बुजुर्गों के घर पहुंची अल्मोड़ा पुलिस,सौहार्दपूर्ण दीपावली मनाई
भरोसा दिलाया अपने आप को अकेला ना समझे हम हमेशा आपके साथ है
देवेन्द्र पींचा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा त्यौहारी सीजन के दृष्टिगत “आपरेशन भल छौ” के तहत एकल बुजुर्गो से मुलाकात कर उनकी समस्याओं की जानकारी प्राप्त करते हुए उनके साथ त्योहार की खुशियाँ साझा करने के निर्देश दिये गये है।
अपर पुलिस अधीक्षक हरबन्स सिंह व सीओ रानीखेत श्री विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष भतरौजखान श्री अवनीश कुमार* के नेतृत्व में प्रभारी चौकी भौनखाल श्री मोहन चन्द्रा व पुलिस टीम द्वारा “आपरेशन भल छौ” के तहत दीपावली के पावन अवसर पर समाज के प्रति संवेदनशीलता और सेवा भाव का परिचय देते हुए थाना क्षेत्र के एकल व जरूरतमंद बुजुर्गों के साथ त्योहार मनाया। पुलिस कर्मियों ने घर-घर जाकर बुजुर्गों को दीपावली की शुभकामनाएँ दीं, दीप जलाए और मिठाई तथा आवश्यक वस्तुएँ भेंट कीं।
दीपावली के पावन पर्व पर पुलिस टीम को अपने बीच पाकर वृद्धजन काफी प्रसन्न हुए जवानों को आशीर्वाद दिया।
अल्मोड़ा पुलिस की अपील- अपने आसपास के एकल बुजुर्गों का ध्यान रखें और उनके साथ त्योहार की खुशियाँ साझा करें।