सालों से अधर में लटके कनारीछीना प्राथमिक अस्पताल भवन को पचास लाख रुपये का बजट पारित
अल्मोड़ा। विकास खंड भैसियाछाना के चार सालों से बजट न मिलने के कारण कनारीछीना प्राथमिक अस्पताल भवन अधर में लटका था। आखिर कार पूर्व विधायक रघुनाथ सिंह चौहान के अथक प्रयासों से कनारीछीना प्राथमिक अस्पताल भवन को पचास लाख रुपये का बजट पारित हुआ।
इधर सिडियो साहब ,व विडियो साहब ने भवन का जायजा लेकर पूर्व विधायक चौहान जी को जल्द से जल्द कनारीछीना अस्पताल भवन का निर्माण कार्य चालू होने का आश्वासन दिया।आज पांछ ,छै ग्राम पंचायत के ग्रामीणों में खुशी की लहर दौडी़।इस कार्यक्रम में पूर्व विधायक रघुनाथ सिंह चौहान,सिडियो साहब,विडियो साहब,ब्लाक प्रमुख नीमा आर्या,जिला पंचायत सदस्य शैलजा चम्याल,पूर्व प्रमुख हरीश बनौला,ग्राम प्रधान,क्षेत्र पंचायत सदस्य व आदि ग्रामीण लोग मौजूद रहे।
प्रताप सिंह नेगी रीठागाड़ी दगड़ियो संघर्ष समिति के अध्यक्ष ने पूर्व विधायक चौहान व सिडियो साहब का चार साल बाद पुन: कनारीछीना अस्पताल चालू कराने के आश्वासन पर आभार व्यक्त किया ।
