• Mon. Dec 1st, 2025

    चरस तस्करी का भंडाफोड़ — एसओजी व बनभूलपुरा पुलिस की संयुक्त टीम ने 918 ग्राम चरस के साथ युवक को किया गिरफ्तार, स्कूटी सीज

    *🚨एसएसपी नैनीताल का नशा तस्करों पर वार, लगातार*

     

    चरस तस्करी का भंडाफोड़ — एसओजी व बनभूलपुरा पुलिस की संयुक्त टीम ने 918 ग्राम चरस के साथ युवक को किया गिरफ्तार, स्कूटी सीज

     

         डॉ0 मंजूनाथ टी0सी0, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के निर्देशन में जनपद में मादक पदार्थों की बिक्री व तस्करी की रोकथाम हेतु विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी व क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी थानाध्यक्ष बनभूलपुरा सुशील जोशी व एसओजी प्रभारी राजेश जोशी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा की गई चेकिंग व सघन कार्रवाई में एक चरस तस्कर को गिरफ्तार किया है।

     

     दिनांक 25.11.2025 को शान्ति व्यवस्था बने रहने, अवैध गतिविधियों की रोकथाम तथा मादक पदार्थों की तस्करी पर प्रभावी नियंत्रण हेतु चलाए जा रहे अभियान के दौरान पुलिस टीम द्वारा योगेश सिंह बोरा पुत्र बहादुर सिंह बोरा निवासी ग्राम सुनकोट, थाना मुक्तेश्वर, जनपद नैनीताल उम्र – 25 वर्ष को यात्री शेड, गोला बाईपास रोड से 918 ग्राम अवैध चरस परिवहन करते हुए स्कूटी संख्या UK04 AR 6927 सहित गिरफ्तार किया गया।

     

       अभियुक्त के विरुद्ध थाना बनभूलपुरा पर NDPS Act में अभियोग पंजीकृत किया गया है।

    अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष समय से प्रस्तुत किया जाएगा तथा उसका आपराधिक इतिहास भी सत्यापित किया जा रहा है।

    पुलिस टीम

     

    1. उ0नि0 जगवीर सिंह

    2. कानि0 दिलशाद अहमद

    3. का0 सुनील कुमार

    4. का0 भूपेंद्र ज्येष्ठा SOG

    5. का0 अरुण राठौड, SOG

    By swati tewari

    working in digital media since 5 year

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *