बहुत से भोलेभाले लोगों को लाखों रुपए का चूना लगाकर फरार हुए 25 हजार रुपए के इनामी को एसटीएफ ने रामनगर क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार शख्स आईपीसी की धारा-420 के तहत दर्ज मुकदमे में वांछित था और एक साल से फरार चल रहा था। गिरफ्तार इनामी ने पूछताछ में बताया कि फरार के दौरान वह रामनगर से भागकर वृंदावन, हरिद्वार, बरेली इत्यादि जगहों पर पुलिस से छिपकर रह रहा था
घटना का संक्षिप्त विवरण-
विगत दिनांक 17.03.22 को वादिनी रेशु दानी उपरोक्त की तहरीर पर अभियुक्त बचे सिंह उपरोक्त के विरुद्ध कोतवाली रामनगर पर मुकदमा एफ.आई.आर. नं0-92/22, धारा 420 भादवि पंजीकृत किया गया । जिसकी विवेचना वर्तमान में उ0नि0 श्री रविन्द्र राणा द्वारा की जा रही है। अभियोग पंजीकृत होने के पश्चात पंकज भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय नैनीताल के आदेशों के क्रम में एसपी सिटी हल्द्वानी हरबंस सिंह के दिशा-निर्देशन व बलजीत सिंह भाकुनी, क्षेत्राधिकारी रामनगर के कुशल पर्यवेक्षण में अरुण कुमार सैनी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर के नेतृत्व पुलिस टीम का गठन किया गया तथा मुकदमा उपरोक्त से संबंधित समस्त साक्ष्यों का संकलन कर अभियुक्त की गिरफ्तारी के काफी प्रयास किये गये परन्तु अभियुक्त गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार फरार चल रहा था।
इस दौराने विवेचना जानकारी मिली कि अभियुक्त बचे सिंह छलकपट के अपराधों में अभ्यस्त है तथा उसके विरुद्ध माननीय न्यायालय रामनगर में भी लोगो के रुपया वापिस न करने के सम्बन्ध में धारा 138 एन.आई एक्ट के कई अभियोग विचाराधीन चल रहे हैं।
अतः मा. माननीय न्यायालय से अभियुक्त बचे सिंह के विरुद्ध गैर जमानती वारण्ट प्राप्त किया गया तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद नैनीताल द्वारा अभियुक्त बचे सिंह उपरोक्त की गिरफ्तारी पर दिनांक 19 दिसम्बर 2022 को 2500 रुपये का ईनाम घोषित किया गया था अपराध की प्रकृति के दृष्टिगत जिसे बढाकर 25000 रुपये कर दिया गया।
उपरोक्त प्रकरण में कुमाऊं रेंज की एस.टी.एफ. टीम व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर के नेतृत्व में विवेचक उ0नि0 रविन्द्र राणा को मय टीम के अभियुक्त की गिरफ्तार हेतु लगाया गया जिनके द्वारा मुखबिर मामुर कर अभियुक्त की लगातार पतारसी-सुरागरसी की जा रही थी परिणाम स्वरुप मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त उपरोक्त जब वह कमलुवागांजा हल्द्वानी से भागने की फिराक में था उसकी घेराबंदी कर उसे आज गिरफ्तार कर लिया गया है जिसका अनावरण आज कोतवाली रामनगर में किया गया। अभियुक्त को समयानुसार मा. न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।

