• Fri. Aug 29th, 2025

    रुद्रप्रयाग में भारी बारिश में 8 लोग लापता

    रुद्रप्रयाग- जनपद में बारिश से भारी नुकसान हुआ है। ल्वारा-गुप्तकाशी मोटरमार्ग पर ल्वारा में स्थित मोटरपुल बह गया है। जिसके बाद ग्रामीण घरों में कैद हो गये हैं। यह मोटरमार्ग केदारनाथ यात्रा का वेकल्पिक मोटरमार्ग है। पुल बहने से हज़ारों की आबादी घरों में कैद है। वहीं दूसरी और आपदा पीड़ित छेत्र तालजामन, बडेथ, छेनागाड़ में रेसक्यू टीम पहुंच चुकी हैं। आपदा पीड़ितों को सुरक्षित स्थानों पर ठहराया जा रहा है। छेनागाड़ में 8 लोग मिसिंग चल रहे हैं। जनपद रुद्रप्रयाग के तालजामण क्षेत्रान्तर्गत गधेरे के दूसरे छोर पर असुरक्षित क्षेत्र में फंसे हुए लोगों को एसडीआरएफ की टीम द्वारा रेस्क्यू करते हुए सुरक्षित क्षेत्र में लाया गया है। प्रशासन के स्तर से रेस्क्यू किये गये परिवारों को नजदीकी स्कूल राजकीय प्राथमिक विद्यालय तालजामण को राहत केन्द्र बनाया गया है। साथ ही अन्य सुरक्षित स्थानों की तलाश की जा रही है।
    जनपद रुद्रप्रयाग में विगत रात्रि से हुई अतिवृष्टि के चलते तालजामण क्षेत्र में 4 से 5 मकान आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त होने की सूचना प्राप्त हुई। सौभाग्यवश इन मकानों में प्राकृतिक आपदा में कोई जनहानि नहीं हुई, घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन ने बिना देर किए प्रभावित परिवारों को नजदीकी प्राथमिक विद्यालय में सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट कर दिया है। वहां रहने और खाने की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। साथ ही पशुओं के लिए भी चारे की व्यवस्था की जा रही है, प्रभावितों की हरसंभव सहायता के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों सहित क्षेत्रीय पटवारियों की तैनाती की गई है। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए गए है कि चार डॉक्टरों सहित मेडिकल टीम को तुरन्त मौके के लिए रवाना किया जाए तथा ये टीम लोगों को जरूरी स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करेगी और तीन दिनों तक घटना स्थल पर ही मौजूद रहेगी।
    छेनागाढ़ में भी त्वरित रेस्क्यू अभियान शुरू⤵️

    छेनागाढ़ क्षेत्र में 8 लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई गई है। प्रशासन ने सूचना मिलते ही त्वरित निर्णय लेते हुए आपदा प्रबंधन की टीमें, एसडीआरएफ , डीडीआरएफ और स्थानीय प्रशासनिक बलों को मौके पर भेज दिया है। रेस्क्यू अभियान पूरी मुस्तैदी से चलाया जा रहा है। इसी प्रकार, जखोली क्षेत्र में एक महिला के हताहत होने की सूचना प्राप्त होते ही क्षेत्र में राहत और बचाव दल को तत्काल रवाना कर दिया गया है।
    यातायात और पशुधन के लिए भी सक्रिय हुआ प्रशासन⤵️

    जिलाधिकारी द्वारा जनपद में बंद सड़कों को खोलने के लिए अधिशासी अभियंता, लोक निर्माण विभाग (PWD) को तत्काल निर्देश जारी किए गए हैं, जिन स्थानों पर पशु मलबे में फंसे हुए हैं वहां पर जेसीबी शीघ्र पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को प्रभावित क्षेत्रों पशुओं के लिए चारा एवं चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।

    By D S Sijwali

    Work on Mass Media since 2002 ........

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *