• Mon. Dec 1st, 2025

    नैनीताल: मासूमों को मिल रहा शिक्षा का अधिकार

    Latest news webfastnews

    ऑपरेशन मुक्ति’ भिक्षा नही शिक्षा दें’ अभियान के तहत पुलिस ने 106 बच्चों का किया एडमिशन

    ऑपरेशन मुक्ति टीम नैनीताल द्वारा लगातार जनजागरुकता अभियान चलाया जा रहा है ताकि इस मुहिम से जो बच्चे किसी कारण स्कूल नहीं जा पा रहे हैं जो आर्थिक रूप से कमजोर है उनको स्कूलों में दाखिला कराकर मुख्यधारा से जोड़ा जा सके ।

    उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार की पहल पर प्रदेश भर में दिनांक 01.03.2023 से चलाए जा रहे ऑपरेशन मुक्ति अभियान के तहत पंकज भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल महोदय के दिशा निर्देशन में नितिन लोहनी पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन व नोडल अधिकारी के पर्यवेक्षण में थाना स्तर पर गठित अलग-अलग टीमों के द्वारा द्वितीय चरण में बच्चो को चिन्हिकरण कर स्कूलों में दाखिला कराए जा रहा।
    अब तक नैनीताल पुलिस ने कुल 106 बच्चों को जनपद नैनीताल के विभिन्न स्कूलों मे दाखिला कराया गया है।

    डा0 लीलाधर भट्ट अध्यक्ष मैमोरियल कल्याण समिति, धरोहर बाल संस्था एवं अन्य समाजसेवी लोगों के द्वारा स्कूलों मे दाखिला कराये गये बच्चों को वितरित करने हेतु स्टेशनरी, यूनिफार्म, स्कूल बैग, टिफिन, वॉटर बॉटल आदि उपलब्ध कराये जा रहे है ।

    ऑपरेशन मुक्ति टीम नैनीताल

    1- निरीक्षक श्रीमती ललिता पाण्डेय प्रभारी AHTU नैनीताल, 2- म0उ0नि0 गुरविन्दर कौर,
    3- म0हे0का0 रेखा अधिकारी, 4- म0हे0का0 आनन्दी सती,
    5- कानि0 हरजीत सिंह,
    6- कानि0 किशन सिंह,
    7- कानि0 मोहन किरोला,
    8- महिला कानि0 ममता कश्यप, 9- महिला कानि0 बीना त्रिकोटी, 10- म0का0 दीपा सामन्त

    By swati tewari

    working in digital media since 5 year

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *