• Mon. Dec 1st, 2025

    पप्पी सागर हत्याकांड: फरार चल रहे दो लोगों को पुलिस ने धड़ दबोचा

    Byswati tewari

    May 6, 2023
    Latest news webfastnews

    अरविन्द उर्फ पप्पी सागर की हत्या में फरार चल रहे दो अभियुक्तों को आज कोतवाली रामनगर नैनीताल पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार

    रामनगर, नैनीताल- बीते रविवार (30 अप्रैल) को बजरंग दल कार्यकर्ता अरविंद उर्फ पप्पी सागर की कुछ लोगों ने हत्या कर दी थी। इसमें चार लोगों पहले ही को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया था। इस हत्याकांड शामिल रजविन्दर सिंह उर्फ राजा निवासी कचनालगाजी थाना आईटीआई, काशीपुर जिला ऊधमसिंह नगर और रोहित पाटनी निवासी ग्राम पाटन थाना लोहाघाट जिला चम्पावत हाल निवासी निजड़ा फार्म सैनिक कालोनी थाना आईटीआई काशीपुर जिला ऊधमसिंह नगर फ़रार चल रहे थे।

    पूरा मामला

    हत्याकांड के खुलासे के लिए पुलिस ने आस-पास के लोगों व परिजनों से जानकारी ली तो बताया कि प्रातः 05.00 बजे के आसपास आजम जिप्सी से अपने साथियों के साथ आया था तथा इरफान से उसका झगड़ा होने की बात कहकर पप्पी सागर को अपने साथ ले गया था। उसके तुरन्त बात इन्होंने इरफान के घर के सामने पप्पी सागर की गोली मारकर हत्या कर दी तथा फरार हो गये। मृतक के भाई चन्दन सागर ने तहरीर दी गयी। जिसके बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई। हत्यारोपियों की तलाश के लिए 10 टीमों का गठन किया गया। शक के आधार पर दोनों लोगों को आजम और रिजवान उर्फ सुक्खा को हिरासत में लिया। पूछताछ में आजम ने मुकदमा वादी चन्दन सागर को जेल से बाहर निकालने के लिए 70,000 रुपये नगद मृतक अरविन्द उर्फ पप्पी सागर को दिये थे।

    जब आजम पप्पी सागर से अपने रुपये वापिस मांगता तो पप्पी सागर उसे रुपये देने से मना कर देता था तथा उसे डरा धमकाकर उसके साथ गाली गलौच करता था तथा उससे सीधे मुंह बात नहीं करता था। जिससे आजम को यह अन्देशा हो गया था कि पप्पी सागर उसे जान से मार सकता है। इसी तरह इरफान तथा उसका भाई जुए में बहुत पैसा हार गये थे। पप्पी सागर ने उन रुपये के बदले इरफान की गाड़ी,सोने के जेवर तथा आई फोन गिरवी रख लिए थे, जिससे आजम व इरफान दोनों पैसे लाचार हो गये। बात-बात में पप्पी इनको जलील करता व गालीगलौच करता था। जिससे इन्होंने पप्पी सागर को मारने की योजना बनायी। घटना से पूर्व इनकी आपस में बातचीत हुई थी तथा योजन के तहत 29 अप्रैल की रात्रि में ये अपने साथियों सहित आजम के किराये के घर पर रुके तथा योजना बनाकर पप्पी सागर की हत्या कर दी। जिसके बाद मुख्य आरोपी आजम मालिक सहित चार लोगों को 1 मई 2023 को गिरफ्तार किया गया।

    बचे दो की तलाश पुलिस टीमों द्वारा लगातार की जा रही थी। शुक्रवार की देर शाम पुलिस टीम काशीपुर क्षेत्र में रवाना थी तो मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि फरार आरोपी रजविन्दर उर्फ राजा व रोहित पाटनी कुन्डेश्वरी के देहात से निकलकर केलामोड़ होते हुए कहीं भागने की फिराक थे। सूचना पर पुलिस टीम ने घेराबन्दी करके दोनों को केलामोड़ काशीपुर से गिऱफ्तार कर लिया।

    पुलिस ने जानकारी दी कि शनिवार को दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया। इस दौरान फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने वालों में उनके साथ एसएसआई अनीस अहमद, एसआई राजेश जोशी, एसआई तारा सिंह राणा, एसआई गगनदीप सिंह, हेड कांस्टेबल हेमन्त सिंह, कांस्टेबल ललित राम, कांस्टेबल विजेन्द्र सिंह शामिल रहे।

    गिरफ्तार अभियुक्तगण:-
    1- रजविन्दर सिंह उर्फ राजा पुत्र स्व0 जोगेन्द्र सिंह निवासी कचनालगाजी थाना आई टी आई ,काशीपुर जिला उधम सिंह नगर
    2- रोहित पाटनी पुत्र स्व0 नीलाम्बर पाटनी निवासी ग्राम पाटन थाना लोहाघाट जिला चम्पावत हाल निवासी निजड़ा फार्म सैनिक कालोनी थाना आई टी आई , काशीपुर जिला उधम सिंह नगर

    By swati tewari

    working in digital media since 5 year

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *