• Mon. Dec 1st, 2025

    सुबह सवेरे: देश दुनिया की बड़ी हलचल

    ✳️ कर्नाटक विधानसभा की 224 सीटों के लिए 10 मई को हुए मतदान की गिनती आज सुबह 8 बजे से शुरू होगी। मतगणना के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। तस्वीरें कलबुर्गी के गुलबर्गा विश्वविद्यालय परिसर की हैं।
    ✳️ नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों की कार्रवाई और बिहार सरकार के पुर्नवास सह आत्मसमर्पण नीति से प्रभावित होकर 2 नक्सलियों (प्रदीप और दिनेश) ने आत्मसमर्पण किया है। ये दोनों पूर्व में कई मामलों में शामिल थे।
    ✳️ जम्मू-कश्मीर में प्रशासन ने राजौरी और पुंछ जिलों में पटाखे रखने तथा इनकी बिक्री और इस्तेमाल पर पूरी तरह पाबंदी लगा दी है। सुरक्षा कारणों को ध्‍यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है।
    ✳️ उपराष्‍ट्रपति जगदीप धनखड कल राजस्‍थान के दौरे पर जाएंगे। वे ब्रह्मा मंदिर और श्री जाट शिव मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। उपराष्‍ट्रपति धनखड नागौर के मेर्ता में पूर्व केंद्रीय मंदिर दिवंगत नाथूराम मिर्धा की प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे।
    ✳️ भारतीय रेलवे की वन स्टेशन वन प्रोडक्ट- ओएसओपी योजना के तहत, देश भर में अब तक 21 राज्यों और तीन केंद्र शासित प्रदेशों में 785 आउटलेट्स के साथ 728 स्टेशनों को जोडा गया है।
    ✳️ ताशकंद में चल रही आईबीए पुरुष विश्‍व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में भारत के तीनों मुक्‍केबाजों ने कांस्‍य पदक जीते मोहम्मद हुसामुद्दीन चोट के कारण सेमीफाइनल में नहीं उतर सके दीपक भूरिया सेमीफाइनल पराजित हो गए।
    ✳️ भारत की पुरुष टीम भुवनेश्वर में नौ जून से शुरू होने वाले अंतर महाद्वीपीय कप के पहले दिन मंगोलिया की टीम का सामना करेगी। भारत और मंगोलिया के अलावा इस प्रतियोगिता में लेबनान और वनातू की टीम भी भाग लेगी।
    ✳️ UIDAI ने देशभर में हजारों आधार आपरेटरों की दक्षता बढाने के लिए राष्‍ट्रव्‍यापी क्षमता निर्माण अभियान शुरू किया है। इस अभियान से आधार संख्‍या के पंजीकरण, बदलाव और प्रमाणीकरण प्रक्रियाओं के दौरान आपरेटरों के स्‍तर पर होने वाली त्रुटियों को कम किया जा सकेगा।
    ✳️ चम्पावत जिले की बहुउद्देशीय कोली ढेक झील के उद्घाटन के बाद यहां पर्यटन गतिविधियां शुरू हो गई है। लगभग 33 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 15 सौ मीटर लंबी और 28 मीटर चौड़ी इस झील के निर्माण के बाद रोजगार के अवसर भी बढ़े हैं।
    ✳️ पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़ पार्टी के प्रमुख इमरान ख़ान दो दिनों तक हिरासत में रहने के बाद शनिवार तड़के लाहौर स्थित अपने घर पहुंच गए हैं
    ✳️ लखनऊ में चार्जिंग के समय बैटरी ई-रिक्शा में विस्फ़ोट, दो बच्चे और एक महिला की मौत।

    By swati tewari

    working in digital media since 5 year

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *