उत्तराखण्ड में हुआ अधिकारियों का बड़ा फेरबदल। शासन ने आईएएस, पीसीएस अधिकारियों के बंपर तबादले की सूची जारी कर दी है। 24 आईएएस अधिकारियों की इस तबादला सूची में तीन जिलों के जिलाधिकारियों के कार्यभार में भी फेरबदल किया गया है। बता दें कि शासन द्वारा अल्मोड़ा, नैनीताल और हरिद्वार जिले के जिलाधिकारियों को इधर से उधर किया गया है।
वर्तमान में अल्मोड़ा जिले की जिम्मेदारी संभाल रही आईएएस अधिकारी वंदना चौहान को अब नैनीताल जिले की कमान सौंपी गई है। जबकि वर्तमान में नैनीताल जिले की कमान संभाल रहे IAS धीराज सिंह गर्ब्याल को हरिद्वार का नया जिलाधिकारी बनाया गया है इसके अतिरिक्त अल्मोड़ा जिले के डीएम की जिम्मेदारी अब आईएएस विनीत कुमार तोमर संभालेंगे। वहीं नैनीताल के मुख्य विकास अधिकारी संदीप तिवारी को केएमवीएन का एमडी बनाया गया है।