अल्मोड़ा। स्वामी विवेकानन्द की शिकागो, अमेरिका के लौटने की एवं रामकृष्ण मिशन के स्थापना दिवस की 125 वीं वर्षगाँठ हेतु समारोह
रामकृष्ण कुटीर अल्मोड़ा में 12 मई से 17 मई, 2020 तक बेलुर मठ से निमंत्रित स्वामी वेदनिष्ठानन्द ने कठोपनिषद की पांच दिन तक (सुबह एवं शाम) चर्चा की I
कठोपनिषद कृष्ण यजुर्वेद शाखा का अत्यंत महत्वपूर्ण उपनिषद है एवं स्वामी विवेकानन्द को अतिप्रिय था I इस उपनिषद में यमराज एवं बालक नचिकेता का रोचक संवाद है I नचिकेता मृत्यु का रहस्य जानना चाहता है और यमराज के सभी प्रलोभनों को ठुकरा देता है I यमराज नचिकेता की श्रद्धा से प्रसन्न हो मृत्यु विजय करने की प्रक्रिया का विवेचन करते हुए ‘प्रेयस’ का त्याग और ‘श्रेयस’ का निर्वाचन करने का उपदेश देते हैं I समस्त प्रवचन यू-ट्यूब पर उपलब्ध है I
19 मई से 21 मई तक शिवानन्द हॉल, रामकृष्ण कुटीर, अल्मोड़ा में आध्यात्मिक शिविर का आयोजन किया गया है I 19 मई को सायं काल 4 बजे कैंटोनमेंट (Army Cantonment) मंदिर में एवं 20 मई को शिवानन्द हॉल रामकृष्ण कुटीर, अल्मोड़ा में ‘रामचरितमानस’ का गायन एवं पाठ स्वामी सुखानन्द जी, अध्यक्ष, रामकृष्ण मठ भुज द्वारा किया जायेगा I
