• Mon. Dec 1st, 2025

    अल्मोड़ा: दो हफ्ते भी नहीं हुए थे शादी को, मायके आयी युवती ने की आत्महत्या

    Byswati tewari

    May 21, 2023

    अल्मोड़ा: एक बार फिर एक महिला ने सुसाइड कर की जीवनलीला समाप्त, शादी को अभी दस दिन ही हुए थे कि सोमेश्वर तहसील में एक नवविवाहिता ने फंद में झूलकर जान ले ली। वहाँ मौजूद परिजन उसे तुरंत नजदीकी सोमेश्वर स्थित सरकारी अस्पताल ले गये लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

    सूचना के बाद सोमेश्वर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही के लिए भेजा गया है।

    पुलिस के अनुसार विगत 10 मई को सोमेश्वर के रानीखेत रोड नाग गांव निवासी मनीषा उम्र 23 वर्ष पुत्री लाल सिंह बोरा का विवाह उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के नंदन सिंह के साथ हुआ था। जो मूलरूप से बागेश्वर जिले के निवासी बताए जा रहे है। शादी के लिए मनीषा का परिवार मुरादाबाद गया। जहां विवाह के सभी कार्यक्रम संपन्न हुए। शादी के बाद पहली बार विवाहित जोड़ा सोमेश्वर स्थित नाग गांव मनीषा के मायके आया। बेटी और जवाई को देख परिजन खुश थे।किसे पता था कि इन खुशियों में ग्रहण लगना है। बताया जा रहा है कि गुरुवार को मनीषा और नंदन दोनों दूनागिरी गए थे। फिर शुक्रवार की सुबह वह बैजनाथ मंदिर दर्शन को गए थे। वहीं से लौटकर वह कौसानी भी घूमे। शुक्रवार की शाम मनीषा ने सब्जी बनाई। इसके बाद छोटी बहन को आटा गूंदने को बोला। बताया जा रहा है कि रात करीब 9.30 बजे मनीषा की मां कमरे में आयी तो उसने बेटी को फंदे में लटके देखा।

    मनीषा को इस हाल में देख कोहराम मच गया। आनन-फानन में परिजन उसे सोमेश्वर स्थित उप जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना से परिवार में स्तब्ध हैं। घटना की सूचना सोमेश्वर पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।

    वहीँ थानाध्यक्ष सोमेश्वर विजय नेगी का कहना है कि नवविवाहिता के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौत के कारण अज्ञात है। फिलहाल घटना की पूरी जानकारी जुटाई जा रही है।

    By swati tewari

    working in digital media since 5 year

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *