पूर्व दर्जा मंत्री कर्नाटक के कैंप कार्यालय में आयोजित हुई काफल पार्टी
अल्मोड़ा- शुक्रवार को पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक के कैंप कार्यालय में एक भव्य काफल पार्टी का आयोजन किया गया।पहाड़ी अंचल के उत्पादों,पहाड़ी संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए श्री कर्नाटक के द्वारा इस काफल पार्टी का आयोजन किया गया जिसमे सैकड़ों लोगों ने प्रतिभाग किया।
विदित हो कि कर्नाटक पूर्व में भी पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के साथ मिलकर पहाड़ी उत्पादों को आगे बढ़ाने के लिए लगातार इस तरह के कार्यक्रमो का आयोजन जिनमें कांफल पार्टी,आम पार्टी,ककड़ी पार्टी,आडू पार्टी आदि शामिल है देश के विभिन्न स्थानों में कर चुके हैं।



इस अवसर पर कर्नाटक ने कहा कि हमारी पहाड़ी संस्कृति और पहाड़ी उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए इस तरह के आयोजनों की नितान्त आवश्यकता है। इस तरीके के कार्यक्रमों से जहां हमारी पहाड़ी संस्कृति की झलक दूर दूर तक जाएगी, वही इन उत्पादों का व्यापक प्रचार-प्रसार होने से हमारे काश्तकारों को भी इसका लाभ मिलेगा जो आज पहाड़ की एक बहुत बड़ी समस्या पलायन रोकने में भी अपना अहम योगदान देगा। कर्नाटक के कैंप कार्यालय में आज आयोजित इस कांफल पार्टी में मोना मुक्तेश्वर से आडू, नासपाती, खुमानी,लमगड़ा विकास खंड से रसीले कांफल एवम पहाड़ी बुरांस का जूस लोगो को परोसा गया।
इस अवसर पर कर्नाटक ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से हमारे पहाड़ी उत्पादों को बढ़ावा मिलेगा जिसका सीधा लाभ हमारे कास्तकार भाइयों को मिलेगा जो कि मिलना भी चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि आज पर्वतीय जिलों से बहुतायत में पहाड़ी फल खुमानी,आडू,नासपाती जैसे फलों को बाजार उपलब्ध है लेकिन इसका फायदा इन फलों को पैदा करने वाले कस्तकारो को न मिलकर बिचौलियों को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि वे इसके लिए प्रयासरत रहेंगे कि पहाड़ी इलाकों के कास्तकारों को उनकी मेहनत का पूरा फायदा मिले।


