• Mon. Dec 1st, 2025

    अल्मोड़ा: अमरीकी प्रोफेसर जे० सी० बेकर ने पर्यावरण संस्थान में दिया लोकप्रिय व्याख्यान


    अल्मोड़ा। आज गुरुवार 15 जून, 2023 को गोविन्द बल्लभ पन्त राष्ट्रीय हिमालयी पर्यावरण संस्थान, कोसी-कटारमल, अल्मोड़ा में लोकप्रिय व्याख्यान की श्रंखला के तहत तीसरे लोकप्रिय व्याख्यान का आयोजन किया गया. आज का लोकप्रिय व्याख्यान स्कूल ऑफ़ सस्टेनेबिलिटी स्टडीज़, वेस्टर्न कोलोरैडो विश्वविद्यालय, गुनिसन, अमेरिका के प्रोफेसर जे० सी० बेकर ने दिया। उनके व्याख्यान का विषय सिस्टम थिंकिंग था।
    लोकप्रिय व्याख्यान कार्यक्रम का शुभारंभ पर्यावरण संस्थान के निदेशक प्रो० सुनील नौटियाल के स्वागत उदबोधन से हुआ।

    स्थानिक और पारंपरिक ज्ञान को विज्ञान के साथ जोड़ना बहुत आवश्यक

    अपने स्वागत उदबोधन में प्रो० नौटियाल ने संस्थान और इसकी क्षेत्रीय इकाइयों द्वारा हिमालयी क्षेत्रों में किये जा रहे विभिन्न विकासात्मक कार्यो और हितधारकों द्वारा लिये जा रहे लाभों से सबको अवगत कराया तथा संस्थान की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी दी। उन्होंने संस्थान तथा वेस्टर्न कोलोरैडो विश्वविद्यालय के शोध कार्यों हेतु परस्पर सहयोग करने की बात कही। उन्होंने महत्वपूर्ण मुद्दों तथा गैप्स को पहचान कर शोध कार्य करने की बात कही। उन्होंने विज्ञान को समाज से एकीकृत करने की बात कही तथा वैज्ञानिक शोध में पारंपरिक ज्ञान के महत्त्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि स्थानिक और पारंपरिक ज्ञान को विज्ञान के साथ जोड़ना बहुत आवश्यक है।

    2018 में हुई सिस्टर सिटीज पार्टनरशिप की शुरुआत


    कार्यक्रम में वेस्टर्न कोलोरैडो विश्वविद्यालय, गनिसन, अमेरिका की शोधार्थी कात्या ने सिस्टर सिटीज पार्टनरशिप विषय पर व्याख्यान दिया। सिस्टर सिटीज पार्टनरशिप के अंतर्गत उन्होंने मजखाली ग्रामसभा तथा गुनिसन के मध्य हो रही साझेदारी के बारे में जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि सिस्टर सिटीज पार्टनरशिप की शुरुआत सन 2018 में डा० अजय रस्तोगी तथा गुनिसन के मेयर के संयुक्त प्रयासों से की गयी। इसका उद्देश्य दोनों क्षेत्रों के मध्य सांस्कृतिक, सामाजिक तथा आर्थिक विचारों का आदान प्रदान करना है।


    इसके पश्चात वेस्टर्न कोलोरैडो विश्वविद्यालय, गुनिसन, अमेरिका के प्रोफेसर जे० सी० बेकर ने सिस्टम थिंकिंग विषय पर लोकप्रिय व्याख्यान दिया। उन्होंने विभिन्न प्रकार के सिस्टम, उनके तत्वों तथा उनकी महत्ता के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि सिस्टम प्रणाली की ऊर्जा को अधिकतम करने, एन्ट्रापी को घटाने हेतु व्यवस्था पर चिंतन करने की आवश्यकता है. व्याख्यान के पश्चात कार्यक्रम में उपस्थित सभी प्रतिभागियों के मध्य विचार विमर्श किया गया
    इसके पश्चात द वृक्षालय हिमालयन सेंटर के संस्थापक और निदेशक डा० अजय रस्तोगी द्वारा संस्थान का धन्यवाद ज्ञापित किया गया. उन्होंने कहा कि भारतीय समाज में व्याप्त विभिन्न कुरीतियों जैसे जातिप्रथा, मजदूर वर्ग का सम्मान, लिंगभेद आदि को दूर करने के लिए विभिन्न साझेदारियों के माध्यम से जन साधारण को जागरूक करने की आवश्यकता है. उन्होंने संस्थान से रेजीलियेंट माउंटेन लीडरशिप जैसे कार्यक्रमों की पहल करने की अपील की।


    कार्यक्रम में संस्थान के निदेशक प्रो० सुनील नौटियाल ने वेस्टर्न कोलोरैडो विश्वविद्यालय, अमेरिका के प्रोफेसर जे० सी० बेकर तथा द वृक्षालय हिमालयन सेंटर के संस्थापक और निदेशक डा० अजय रस्तोगी को भेंट देकर सम्मानित किया।
    कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ वैज्ञानिक तथा जैव विविधता संरक्षण तथा प्रबंधन केंद्र के केंद्र प्रमुख डा० आई० डी० भट्ट ने किया. कार्यक्रम का समापन डा० के०एस० कनवाल के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ।
    कार्यक्रम में वरिष्ठ वैज्ञानिक डा० जे०सी० कुनियाल, डा० आई० डी० भट्ट, डा० पारोमिता घोष, ई० महेंद्र सिंह लोधी, डा० सतीश आर्य, डा० मिथिलेश सिंह, डा० के०एस० कनवाल, डा० वैभव गोसावी, डा० सुमित राय, डा० आशीष पाण्डेय तथा डा० सुबोध ऐरी के अलावा संस्थान के शोधार्थी उपस्थित थे।

    By swati tewari

    working in digital media since 5 year

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *