उत्तराखंड सरकार ने चारधाम यात्रा और आगामी वर्षा काल के दौरान आपदाओं को ध्यान में रखते हुए अगले छह माह के लिए राज्याधीन सेवाओं में हड़ताल को निषिद्ध कर दिया है। अब सरकारी कर्मचारी संगठन हड़ताल नहीं कर सकेंगे। इसको लेकर सचिव शैलेश बगौली ने अधिसूचना जारी की है।

अधिसूचना में कहा गया है कि चारधाम यात्रा और मानसून अवधि में संभावित आपदाओं की आशंका को देखते हुए लोकहित में ऐसा निर्णय लिया गया है। गौरतलब है कि राज्य में चारधाम यात्रा चल रही है और जुलाई में कांवड़ यात्रा शुरू होगी।
