मौसम विभाग ने प्रदेश में 24 जून से 26 जून तक रेड अलर्ट जारी किया है। इस दौरान प्रदेश के विभिन्न जिलों में आकाशीय बिजली चमकने, भारी बारिश के साथ ही तेज़ झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना है।
उत्तरकाशी, देहरादून, टिहरी, नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों भी कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। इसके साथ ही संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन और चट्टान गिरने के कारण सड़के अवरुद्ध होने की भी संभावना है। नालों और नदियों का जलस्तर भी बढ़ सकता है।

वहीं अगले दो दिन राज्य के अधिकांश स्थानों पर बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह का कहना है कि 27 जून तक यही स्थिति बनी रहेगी।
उन्होंने बताया कि उत्तरकाशी, देहरादून, टिहरी, नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने के साथ ही 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटे तेज हवाएं भी चल सकती हैं। वहीं राजधानी देहरादून में कल सुबह से बादल छाए है।
