कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस ने मात्र चार घंटो के भीतर किया चोरी का खुलासा
कल 3 जुलाई को टम्टा मोहल्ला अल्मोड़ा निवासी युवती द्वारा तहरीर दी कि 27 जून 2023 को उसके घर से किसी व्यक्ति द्वारा सोने-चाँदी के आभूषण (कीमत लगभग 40,000 रु0) चोरी कर लिए है। तहरीर के आधार पर कोतवाली अल्मोड़ा में एफ0आई0आर0 दर्ज की गई ।
चोरी किये गये सोने-चाँदी के आभूषणों सहित एक चोर को किया गिरफ्तार
रामचन्द्र राजगुरु एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा को चोरी का सफल अनावरण कर अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया।
सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद, सीओ रानीखेत टी0आर0 वर्मा के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार के नेतृत्व में कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस टीम द्वारा तत्काल चोरी का खुलासा करने के लिए खोजबीन शुरु की गई ।
पुलिस टीम द्वारा ठोस सुरागरसी-पतारसी कर एफ0आई0आर0 के मात्र चार घंटो के भीतर ही चोरी का खुलासा किया गया, 3 जुलाई को अभियुक्त अवधेश टम्टा को बेस तिराहा के पास से चोरी के आभूषणों व एटीएम कार्ड सहित गिरफ्तार कर पंजीकृत अभियोग में आवश्यक कार्यवाही की गई हैं।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम अवधेश टम्टा उम्र-25 वर्ष वह टम्टा मौहल्ला अल्मोड़ा का रहने वाला है।
पुलिस ने 1 कमरबन्द, 2 जोड़ी बिछुए, 1 जोड़ी पायल चाँदी के व 03 कान के टाप्स, 02 नोज रिंग,01 लोंग सोने के और 01 एटीएम कार्ड बरामद किए।
पुलिस टीम प्रभारी चौकी धारानौला दिनेश परिहार और कानि0 खुशाल राम- कोतवाली अल्मोड़ा शामिल रहें।
