मोहल्ला पनियाउडियार तथा रानीधारा रोड में हो रहे सीवर के कार्य में अनियमितताओं पर स्थानीय लोग नाराज हुए।
अल्मोड़ा। सोमवार को मोहल्ला पनियाउडियार तथा रानी क्षेत्र के लोगों का एक प्रतिनिधि मन्डल अधिशासी अभियन्ता जल निगम अल्मोडा से मिला तथा क्षेत्र की समस्याओं के सम्बन्ध में चर्चा की तथा एक कर ज्ञापन सौपा जिसमे ठेकेदार द्वारा कार्य की गुणवत्ता तथा अनियमितताओं के बारे में क्षेत्र वासियों को हो रही परेशानियों के बारे में अवगत कराया अधिशासी अभियंता द्वारा संज्ञान लेते हुए ठेकेदार को आदेश दिया कि कल से पनियाउडियार क्षेत्र के चैम्बर अतिशीघ्र बनाये तथा स्वयं दिनांक 11 जुलाई को प्रातः 11 बजे क्षेत्र का निरीक्षण करने कहा है।
प्रतिनिधि मण्डल में क्षेत्र के अमरजीत सिंह भाकुनी, जीवन सिंह किरौला, कैला पैपना, नरपाल सिंह बिष्ट, त्रिलोचन जोशी, मनोज सनवाल, सतीश लोहनी डंगवाल, हरीश चन्द्र जोशी, जे० एस० विष्ट सहित कई लोग शामिल थे।
