अल्मोड़ा ब्रेकिंग …….. अल्मोड़ा से एक दुखद खबर सामने आ रही है। यहां शिक्षकों की एक कार खाई में गिर गई। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुँच गई है। बताया जाता है वाहन में नजदीक के प्राथमिक स्कूल के शिक्षक सवार थे। लोगों ने बताया की कार 100 मीटर खाई में गिरी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज पूर्व सभासद सचिन टम्टा अपनी कार से ज्योली स्थित विद्यालय जा रहे थे। ज्योली लिंक मार्ग से पूर्व अचानक उनकी कार अनियंत्रित होकर लगभग 100 फीट गहरी खाई में जा गिरी। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से सभी घायलों को बेस अस्पताल अल्मोड़ा भिजवाया। जहां उपचार के दौरान सचिन टम्टा का निधन हो गया। दुर्घटना के वक्त वाहन सचिन ही चला रहे थे। वाहन में सवार दो अन्य स्थानीय महिलाये रोड पर ही कूद गई जानकारी के अनुसार वह कोसी से लिफ्ट मांग कर अपने गाव के लिए निकली थी सड़क पर ही कूद गयी जिन्हें मामूली सी चोट लगी होने से वे खतरे से बहार बताये जा रहे हैं सचिन टम्टा गाडी में ही फस गए थे वह निकल नहीं पाए
वेब फ़ास्ट न्यूज़ परिवार इस दुखद घडी में अपनी शोक संवेदनाये व्यक्त करता हैं और इश्वर से प्रार्थना करता हैं उनको अपने श्री चरणों में स्थान दे ओम शांति .
