लोक पर्व हरेला के मौके पर राज्य के सभी विद्यालयों और महाविद्यालयों में बड़े स्तर पर पौधरोपण किया जाएगा। उच्च शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत ने विद्यालयी शिक्षा और उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों को एक पखवाड़े तक सभी विद्यालयों में हरेला मनाने के निर्देश दिये हैं।
उन्होंने कहा कि हरेला पर्यावरण संरक्षण का पर्व है, जिसे राज्य में सदियों से मनाया जाता रहा है। उन्होंने कहा कि हरेला के दौरान शिक्षक और कर्मचारियों सहित सभी छात्र अपने विद्यालयों और आस-पास के क्षेत्रों में सघन पौधारोपण करेंगे।
वहीँ मंगलवार को सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय,अल्मोड़ा के हरेला एवं हिंदी और अन्य भारतीय भाषा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में हरेला पीठ के कार्यक्रमों की शुरुआत हो गयी है। जिसके तहत पौधरोपण किया गया। हरेला पीठ की निदेशक डॉ प्रीति आर्या ने बताया कि आगे भी वृक्षारोपण किया जाएगा। पौधरोपण करने में डॉ ममता पन्त, डॉ तेजपाल सिंह, डॉ माया गोला, डॉ बचन लाल, डॉ लता आर्या, जयवीर सिंह नेगी, डॉ आशा शैली उपस्थित रहे।

