काशीपुर स्थित भारतीय प्रबंधन संस्थान- IIM में जल्द ही ‘‘उत्तराखण्ड सेल’’ की स्थापना की जाएगी। यह सेल प्रदेश के विभिन्न विभागों और संस्थानों की जरूरत के हिसाब से उन्हें प्रबंधन में सहयोग करेगी। इसमें विभिन्न स्तरों की बैठक और सेमिनार भी आयोजित होंगे।

राज्यपाल गुरमीत सिंह के समक्ष आई.आई.एम, काशीपुर के प्राफेसर देवेन्द्र पाठक और उनकी टीम द्वारा दिये गए एक प्रस्तुतिकरण में यह निर्णय लिया गया। राज्यपाल ने IIM को कृषि एवं उद्यान, पर्यटन और आयुष विभागों के साथ अनुबंध कर उन्हें प्रबंधन और विश्लेषण में सहयोग प्रदान करने को कहा।
राज्य विश्वविद्यालयों से भी एमओयू करने के निर्देश दिए
इसके अलावा उन्होंने कहा कि प्रदेश के अन्य विभागों के साथ भी एमओयू कर उन्हें प्रबंधन में मदद की जाय। उन्होंने सभी राज्य विश्वविद्यालयों से भी एमओयू करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इन सभी संस्थाओं को मॉडर्न मैनेजमेंट सिस्टम के बारे में सहयोग किया जाय।

राज्यपाल ने अपने पांच मिशन में भी विश्लेषण कर उनमें सहयोग करने की अपेक्षा की। उन्होंने एक रोड़मैप तैयार करने के लिए भी निर्देशित किया। इस अवसर पर आईआईएम, काशीपुर के प्रो. वी. कृष्णस्वामी, प्रो. मयंक शर्मा, प्रो. हरीश कुमार भी उपस्थित रहे।
