• Mon. Dec 1st, 2025

    उत्तराखंड: मशरूम प्लांट की छत गिरने से दो महिलाओं की मौत, कई घायल

    हरिद्वार जिले के झबरेड़ा थाना क्षेत्र के कोटवाल आलमपुर गांव में एक मशरूम प्लांट की छत गिरने से प्लांट में काम कर रहीं दो महिलाओं की मलबे में दबकर मृत्यु हो गई, जबकि छह अन्य महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई। घायलों का नजदीकी अस्पताल में उपचार चल रहा है।

    गौरतलब है कि झबरेड़ा थाना क्षेत्र के कोटवाल आलमपुर गांव के पास स्थि एक मशरूम प्लांट लगा हुआ है। सोमवार देर शाम जब कुछ महिलाएं कार्यरत थी, इसी बीच अचानक प्लांट की छत गिर गई। प्लांट में आमतौर पर 25 से 30 महिलाएं काम करती हैं। छत गिरते ही पूरे प्लांट में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची अन्य महिलाओं की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग एकत्र हो गए। उन्होंने मलबे में दबी महिलाओं को निकालने का काम शुरू किया। सूचना मिलते ही झबरेड़ा पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने लोगों की मदद से मलबा हटाने का काम शुरू किया।

    सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने मलवा हटाकर छह घायल महिलाओं को बाहर निकाला और झबरेड़ा स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने अमृता (27) निवासी सढोली और सुदेश (38) निवासी कोटवाल आलमपुर को मृत घोषित कर दिया। घायल महिलाओं को इलाज के लिए हायर सेंटर भेजा गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

    दूसरी ओर प्लांट की छत गिरने की सूचना मिलते ही प्लांट के मालिक मौके से भाग गए। उधर, जिन महिलाओं की मौत हुई, उनके परिजन शवों को झबरेड़ा से दोबारा प्लांट ले गए। उन्होंने शव को प्लांट के पास रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि प्लांट मालिक घायलों का इलाज कराने की बजाय मौके से भाग गया। उन्होंने मृतकों और घायलों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की. मौके पर पहुंचे ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अभिनव शाह, तहसील दार और झबरेड़ा विधायक वीरेंद्र जती देर रात तक परिजनों को समझाते रहे। थानाध्यक्ष धर्मेंद्र राठी ने बताया कि प्लांट मालिक से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है।

    By swati tewari

    working in digital media since 5 year

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *