अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना विवि से संबद्ध परिसर और महाविद्यालय में प्रवेश के इच्छुक विद्यार्थी समर्थ पोर्टल पर फिर से पंजीकरण करा सकेंगे। पंजीकरण कराने से वंचित छात्र-छात्राओं को एक सप्ताह के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की व्यवस्था की गई है।
ऑफलाइन के साथ ही ऑनलाइन पंजीकरण फिर से कर सकेंगे
एसएसजे परिसर समेत अन्य परिसरों और महाविद्यालयों के विद्यार्थी अब प्रवेश के लिए ऑफलाइन के साथ ही ऑनलाइन पंजीकरण फिर से कर सकेंगे। पूर्व में समर्थ पोर्टल में पंजीकरण नहीं कर सके विद्यार्थी को प्रवेश के लिए ऑफलाइन आवेदन की सुविधा दी गई थी, जिसकी तिथि 30 जून तक तय थी। इसके बाद भी कई विद्यार्थी पंजीकरण से वंचित रह गए और उनका भविष्य संकट में था। ऐसे में फिर से पंजीकरण तिथि बढ़ने से विद्यार्थियों में राहत है। अब विद्यार्थी 31 जुलाई तक प्रवेश के लिए पंजीकरण करा सकेंगे।
