लखनऊ। महानगर राम लीला समिति आगामी 12 अगस्त से 15 अगस्त तक स्वतंत्रता के छिहतरवे वर्ष के स्वागत में एक खेल प्रतियोगिताएं कराने जा रही है जिसमें टेबल टेनिस, शतरंज, कैरम प्रतियोगिता का अयोजन होगा, खेल प्रभारी देवेन्द्र मिश्रा ने बताया 15 अगस्त के दिन महिलाओं की विभिन्न प्रतियागिताएं म्यूजिकल चेयर, मटकी फोड़, बेलन फेंक के साथ कार्य क्रम का समापन पारितोषिक वितरण के साथ किया जाएगा श्री सर्व जीत सिंह बोरा बसंत भट्ट खेल आयोजकों में हैं और सारे आयोजनों की व्यवस्था दीपक पांडे,( दीनू) देख रहे हैं,।
इसी क्रम में आज समिती के कार्य कारी अध्यक्ष ललित मोहन जोशी, महासचिव हेम पंत, रामलिला के सह निदेशक महेन्द्र पंत, उपाध्यक्ष गिरीश जोशी, संरक्ष्यक मंडल की मंजू शर्मा 12अगस्त को खेल के उदघाटन सत्र में लखनऊ सहर की महापौर सुषमा खर्कवाल को आमन्त्रित करने के लिए गए और महापौर ने अपनी सहमती देते हुए निमंत्रण स्वीकार किया।
