अल्मोड़ा। देघाट पुलिस ने राजस्व विभाग व पीडब्ल्यूडी के साथ संयुक्त अभियान चलाकर हटाया अतिक्रमण


राम चन्द्र राजगुरु, एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देशन में जनपद में अवैध स्थायी/अस्थायी अतिक्रमण के विरुद्ध प्रचलित अभियान के क्रम में बुधवार 9 अगस्त को थानाध्यक्ष देघाट राहुल राठी के नेतृत्व में पुलिस बल द्वारा राजस्व विभाग व पीडब्ल्यूडी की टीम के साथ संयुक्त अभियान चलाकर देघाट बाजार में स्थानीय दुकानदारों द्वारा किए गए अवैध स्थायी/अस्थायी अतिक्रमण को जेसीबी के माध्यम से हटाया गया।
इसके उपरांत संयुक्त टीम द्वारा स्थानीय दुकानदारों व लोगों को अतिक्रमण के प्रति जागरूक करते हुए सड़कों को अतिक्रमण मुक्त रखने, भविष्य में अतिक्रमण पाए जाने पर चालानी कार्यवाही की सख्त हिदायत दी गई। और बताया कि अभियान जारी रहेगा।
