• Mon. Dec 1st, 2025

    अल्मोड़ा नगर में घूमते आवारा जानवर जी का जंजाल बन रहें नगरपालिका के लिए


    अल्मोड़ा। आवारा पशुओं की समस्या से नगर की जनता को निजात नहीं मिल रही है। नगर पालिका ने इसी साल मार्च माह में 19 आवारा पशुओं को बाजपुर गोसदन भेज दिया था, वहीं अगस्त माह में 02 गौवंश को ज्योली गौसदन भेजा गया था। लेकिन नगर की सडकों पर आवारा, पालतू गौवंश की स्थिति जस की तस बनी हुई है।

    आवारा जानवरों से यातायात प्रभावित

    नगर की सडकों पर आवारा जानवरों ने डेरा डाल दिया है। आवारा जानवरों के कारण जहाँ एक ओर राहगीरों को खतरा बना हुआ है वहीं आए दिन यातायात भी प्रभावित हो रहा है। बता दें कि नगर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के पशुपालकों द्वारा दूध देने में असक्षम गायों को छोड़ दिया जाता है तो वहीं कई पशुपालक अपने जानवरों को चरने के लिए छोड़ देते हैं जिसके बाद यह जानवर सड़कों पर इधर-उधर घूमते हुए सड़कों पर ही अपना डेरा डाल लेते हैं।

    राहगीरों पर भी करते हमला

    अल्मोड़ा नगर में इस समय बड़ी संख्या में आवारा जानवर घूम रहे हैं जिनमें से कई जानवरों के कान पर टैग भी लगे हुए हैं। कई बार सड़कों पर घूमने वाले जानवर राहगीरों पर भी हमला कर चुके हैं। नगर की मुख्य सड़क पर जानवर आने से कई बार सड़क पर जाम लग जाता है। समस्या को देखते हुए नगरपालिका ने मार्च 23 में 19 आवारा पशुओं को बाजपुर गौसदन और अगस्त माह में 02 जानवरों को ज्योली स्थित गौ सदन भेजा गया। वर्ष 2015 से वर्तमान तक पालिका द्वारा 205 मवेशी बाजपुर गौसदन भेजे जा चुके हैं। नगर में आवारा पशुओं की समस्या को पालिका सभासद पिछली बोर्ड बैठक में भी उठा चुके हैं व कई बार पालिका के समक्ष भी रखा है लेकिन नगर में आवारा पशुओं की समस्या कम नहीं हो रही है।

    By swati tewari

    working in digital media since 5 year

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *