• Mon. Dec 1st, 2025

    हादसा! वाहन के भूस्खलन की चपेट में आने से सवार पांच लोगों की मौत

    Byswati tewari

    Aug 12, 2023 #Landslide

    रूद्रप्रयाग जिले में तरसाली के पास एक छोटे वाहन के भूस्खलन की चपेट में आने से इसमें सवार पांच लोगों की मृत्यु हो गई।

    रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड राजमार्ग 107 पर तरसाली के पास 100 मीटर पहाड़ी का हिस्सा टूटने से सड़क मार्ग ध्वस्त हो गया, जिसकी चपेट में वहां से गुजर रही एक कार भी आ गई। जिसके बाद जिला प्रशासन की टीम, पुलिस व आपदा प्रबन्धन की टीम एनडीआरएफ की टीम घटना स्थल पर पहुंची और हालात का निरीक्षण किया। आपदा टीम ने मलबे में दबी कार को बाहर निकाल लिया है। इस कार में पांच लोग सवार थे, सभी की मौत हो गई है वहीं लैंडस्लाइड के चलते केदारघाटी का जिला मुख्यालय से सम्पर्क कट गया है। जिला और पुलिस प्रशासन ने केदारनाथ जाने वाले तीर्थयात्रियों से अपील की हैं जो यात्री जहां है वहीं पर कुछ दिन तक रहें, केदारनाथ मार्ग कई स्थानों पर जीर्णशीर्ण हो गया है और बार बार टूट रहा है। ऐसे में यात्रा करने से बचना ही सही फैसला होगा

    वहीं आज एक हादसा जनपद उत्तरकाशी में हुआ। यहाँ चिरांग के पास एक वाहन दुर्घटना होने की सूचना पर एसडीआरएफ उत्तराखंड पुलिस द्वारा तुरन्त घटनास्थल पर पहुंचकर स्थानीय लोगों के साथ, वाहन में सवार पांच लोगों को रेस्क्यू कर एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया गया।

    उधर, जिले के केदारनाथ बेस कैंप के गौरीकुंड में तीन अगस्त की रात हुए भूस्खलन में दो और शव बरामद कर लिये गये हैं। इस हादसे में अब तक कुल सात शव बरामद किये गये हैं और दुर्घटना में 16 लोग अब भी लापता हैं।

    By swati tewari

    working in digital media since 5 year

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *