रुद्रप्रयाग जिले में ‘‘अपणु आधार अभियान’’ के तहत आधार कार्ड से वंचित छात्रों के आधार कार्ड बनाने के लिए विशेष शिविर आयोजित किये जायेंगे। शनिवार को जिलाधिकारी डा. सौरभ गहरवार की अध्यक्षता में अभियान की सफलता के लिए तीन सदस्यीय टीम गठित की गई है।
जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में कई छात्रों के आधार कार्ड नहीं बन रखे हैं। ऐसे में ये छात्र-छात्राएं सरकार की कई योजनाओं का लाभ नहीं ले पा रह हैं। इसके लिए जिले में रोस्टर के हिसाब से अपणु आधार विशेष शिविर आयोजित करते छात्र-छात्राओं के आधार कार्ड बनाए जाएंगे।
आधार पंजीकरण के लिए ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर के मोबाइल नंबर 84 76 96 30 28 पर संपर्क किया जा सकता है।
तहसील स्तर पर उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में खंड शिक्षा अधिकारी व सभी प्रधानाचायों वाली टीम का गठन किया गया है। जिलाधिकारी ने ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर को रोस्टर लिस्ट नामांकन के लिए शुल्क तालिका, स्वीकार्य सहायक दस्तावेजों की सूची समय से मुख्य शिक्षा अधिकारी को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। ताकि मुख्य शिक्षा अधिकारी द्वारा संबंधित खंड शिक्षा अधिकारियों व प्रधानाचार्यो को समय से यह उपलब्ध कराई जा सके।
