आज देहरादून के डोईवाला विधान सभा के बडोवाला जौलिग्रांट आंगनबाड़ी केन्द्र में पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें पोषण अभियान को एक मेले के रूप में मनाया गया जिसमें,सभी पात्र लाभार्तियो ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।
इस कार्यकर्म में अतिथि के रूप में पहुंची समाज सेविका आशा सेमवाल ने कहा कि राज्य सरकार बेटियों के लिए बहुत सी योजना चला रही है ,जिसका लाभ आंगनबाड़ी केंद्र के माध्यम से जन जन तक पहुंचाया जा रहा है।

वही सुपरवाइजर विनीता पुरवाल ने कहा की बाल विकास के अनेकों कार्यों के अलावा मरदाता जागरूक अभियान का कार्य भी अंगाबड़ी द्वारा किया जा रहा है,कार्यकर्म का संचालन कर रही सुनीता राणा ने कहा कि पोषण माह हर साल 1 सितंबर से 30 सितंबर तक आंगनबाड़ी केंद्रों पर मनाया जाता है , जिसमें अलग अलग विषय पर जैसे बेटी बचाओ ,बेटी पढ़ाओ,,गोदभराई,स्तनपान, सुनहरे 1000 दिन,एनीमिया ,डेंगू,मलेरिया, आदि सभी विषयों पर विस्तृत जानकारी दी जाती है। व इसको एक अभियान के रूप में मनाया जाता है।
वही रजनी रावत ने सभी से डेंगू से बचाओ वा रोकथाम की अपील की, सुषमा,और आंचल लाभार्थी की गोदभराई की रस्म भी की गई , ग्राम प्रधान सुधीर छेत्री ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के कार्य की सराहना की।
इनके अलावा कार्यकर्म में महिला मंगल अध्यक्ष पूनम रावत(बडोवाला),विनीता क्रिशाली ( कालूवाला),मीना,कमला, ,गीता खत्री,सोमबाला, अंजू नौटियाल,हिमानी (फील्ड कॉर्डिनेटर,) उमा रावत, आदि उपस्थित रहे।
