• Tue. Dec 2nd, 2025

    कल अष्टमी पर्व पर अल्मोड़ा में अवकाश की घोषणा करे प्रशासन-वैभव पाण्डेय

    Byswati tewari

    Sep 22, 2023 #almora news


    अल्मोड़ा-नगर कांग्रेस कमेटी के महामंत्री संगठन वैभव पाण्डेय ने कल अष्टमी पर्व पर अल्मोड़ा के सरकारी कार्यालयों एवं स्कूलों में अवकाश करने की प्रशासन से मांग की है। उन्होंने जारी बयान में कहा कि दो वर्ष पहले तक अल्मोड़ा में अष्टमी के दिन पूरे जिले में जिलाधिकारी के द्वारा अवकाश दिया जाता था।विगत वर्ष जिलाधिकारी के द्वारा केवल अल्मोड़ा नगर में अवकाश दिया गया था। परन्तु इस बार जनभावनाओं को दरकिनार करते हुए अभी तक कल अष्टमी पर्व पर जिलाधिकारी की ओर से अवकाश का कोई आदेश नहीं आया है। उन्होंने कहा कि मां नन्दादेवी के मेले से हम सभी की गहरी आस्था जुड़ी है।अष्टमी को दिन अवकाश की परम्परा वर्षों से चली आ रही है। उन्होंने मांग की है कि अविलम्ब जिला प्रशासन कल अल्मोड़ा ज़िले के सरकारी कार्यालयों,कॉलेज एवं स्कूलों में अवकाश करना सुनिश्चित करें।

    By swati tewari

    working in digital media since 5 year

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *