जनपद स्तरीय एथलेटिक्स खेलकूद प्रतियोगिता कार्यक्रम, नरसिंह स्टेडियम,रानीखेत में दिनांक 10 से12 अक्टूबर के बीच आयोजित गए हैं।
🥇🥈🥉
इसमें अंडर 19 बालिका वर्ग में जी आई सी लमगडा की किरन रावत ने 2 गोल्ड 1 सिल्वर और जी आई सी मेरगांव के अंडर 14 वर्ग में रितिक अधिकारी ने 2 सिल्वर और 1 कांस्य पदक के साथ लमगड़ा के सुमित , गीता और करन कुमार ने भी 1-1 गोल्ड 🏅 प्राप्त कर लमगड़ा का परचम लहराया लमगड़ा ब्लॉक ने कुल 5 गोल्ड पदक,6 सिल्वर,3 कांस्य पदक के साथ कुल 14 पदक प्राप्त किए।
टीम के साथ ब्लॉक खेल समन्वयक श्री विनोद कुमार, श्री विजय सिंह, श्री अभिषेक कुमार, श्रीमती इंद्रा अलमिया, श्रीमती दीपा बोरा, श्रीमती गीता पंत एवं श्री मुकेश कुमार ,श्री पूरन सनवाल ने प्रतिभाग किया।
