उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं फरवरी-मार्च में आयोजित की जाएंगी। शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने शिक्षा विभाग की बैठक में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षा परिणाम 30 अप्रैल 2024 तक घोषित किया जाएगा।
बता दें कि अंक सुधार परीक्षा के परिणाम भी एक महीने बाद यानी 30 मई तक जारी करने के निर्देश दिए गए हैं। खास बात यह है कि अभी से होने वाली कसरत के बाद राज्य में शैक्षणिक सत्र को समय से पूरा किया जा सकेगा।
वहीं उत्तराखंड में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए जल्द ही प्रदेश में राज्य स्तरीय स्वास्थ्य चिंतन शिविर का आयोजन किया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने देहरादून में आयोजित स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि चिंतन शिविर के जरिए आम लोगों तक स्वास्थ्य सेवाओं, आधुनिक चिकित्सा व्यवस्था और जन स्वास्थ्य के लिए नई स्वास्थ्य योजनाओं की आसान पहुंच उपलब्ध कराने की कार्ययोजना तैयार की जाएगी। इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए अधिकारियों को समय से परीक्षाएं कराने और इससे पहले सिलेबस पूरा करवाने के निर्देश भी दिए गए हैं।
