अल्मोड़ा – देश के सुख समृधि लाने वाले पर्व दीपावली पर आगामी रविवार 23 अक्टूबर को सम्पूर्ण बाजार खुली रहेगी दीपावली त्यौहार को देखते हुए यह निर्णय अल्मोड़ा व्यापार मंडल ने लिया है।
नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील साह ने बताया कि दीपावली पर्व पर लोगों की सुविधा और व्यापारियों की सुविधाओं को देखते हुए रविवार को बाजार खुला रखने का फैसला लिया गया है। साथ ही उन्होंने ने लोगों के अपील की है कि आनलाइन खरीददरी को दरकिनार कर बाजार आये और लोकल व्यापारियों से ही खरीददरी करें ।
Latest news webfastnews 